LOADING...
IPL 2025, RR बनाम LSG: वैभव सूर्यवंशी आउट होने पर रोने लगे, देखिए मैच के मोमेंट्स 
राजस्थान बनाम लखनऊ मैच में कई मोमेंट्स देखने को मिले (तस्वीर: एक्स/@rajasthanroyals)

IPL 2025, RR बनाम LSG: वैभव सूर्यवंशी आउट होने पर रोने लगे, देखिए मैच के मोमेंट्स 

Apr 19, 2025
11:32 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 2 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। मैच में LSG ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 180/5 का स्कोर बनाया था। जवाब में RR की टीम 20 ओवर में 178/5 का स्कोर ही बना पाई। आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन आवेश खान ने बनने नहीं दिए। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

कैच

पंत नहीं कर पाए कुछ खास, ध्रुव जुरेल ने लपका शानदार कैच 

LSG की पारी में नंबर-3 पर कप्तान ऋषभ पंत खेलने आए थे। वह 9 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी स्ट्राइक रेट 33.33 की रही। मैच के 8वें ओवर में वनिंदु हसरंगा की गेंद पर उनका कैच ध्रुव जुरेल ने तीसरे प्रयास में लपका। पंत रिवर्स शॉर्ट खेलने गए थे और उनके बल्ले ने किनारा ले लिया। जुरेल पहले 2 प्रयास में कैच नहीं पकड़ पाए थे। आखिरी बार उन्होंने लपक लिया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें कैच का वीडियो 

आखिरी

LSG की पारी के आखिरी ओवर में लगे 4 छक्के 

LSG की पारी का आखिरी ओवर संदीप शर्मा करने आए थे। उनके इस ओवर में LSG के बल्लेबाज अब्दुल समद ने 4 छक्के जड़ दिए। इस ओवर में कुल 27 रन आए। समद ने 10 गेंदों का सामना किया और 30 रन बनाए। उनके बल्ले से 4 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 300 की रही। संदीप ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 55 रन खर्च कर दिए। उन्हें 1 सफलता मिली। संदीप की इकॉनमी रेट 13.80 की रही।

ट्विटर पोस्ट

LSG के आखिरी ओवर का वीडियो 

जानकारी

आउट होने के बाद रोने लगे वैभव सूर्यवंशी

RR के वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 साल की उम्र में डेब्यू किया। उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही शानदार छक्का जड़ा और मैच में 34 रन बनाकर आउट हुए। वह आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय रोने लगे। उन्होंने 3 शानदार छक्के जड़े।

ट्विटर पोस्ट

वैभव ऐसे हुए आउट होने पर दुखी 

ट्विटर पोस्ट

पहली गेंद पर ऐसे जड़ा वैभव ने छक्का