
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर बनाए हैं 5वें सबसे ज्यादा रन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया।
उन्होंने यह निर्णय 2024-25 टेस्ट सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद लिया है। अब भारतीय टीम प्रबंधन ने उनका उत्तराधिकारी ढूंढने की मशक्कत शुरू कर दी है।
इस स्टार बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अधिकतर सफलताएं चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हासिल कीं। आइए नंबर-4 पर उनके प्रमुख रिकॉर्ड और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
रन
टेस्ट में नंबर-4 पर 5वें सर्वाधिक रन
साल 2013 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।
उन्होंने चुनौती स्वीकार की और 160 टेस्ट पारियों में 50.09 की औसत से कुल 7,564 रन बनाए।
ESPN क्रिकइंफो के अनुसार, केवल तेंदुलकर (13,492), श्रीलंका के महेला जयवर्धने (9,509), दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (9,033) और इंग्लैंड के जो रूट (7,745) ने नंबर-4 पर कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं।
रिकॉर्ड
कोहली ने नंबर-4 पर जड़े हैं सर्वाधिक दोहरे शतक
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 7 दोहरे शतक लगाए और सभी नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। किसी अन्य बल्लेबाज के नाम इस क्रम पर 7 या उससे अधिक दोहरे शतक नहीं हैं।
कोहली ने चौथे नंबर पर कुल 26 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। केवल तेंदुलकर (44), कैलिस (35) और जयवर्धने (30) ने इस स्थान पर उनसे अधिक शतक बनाए हैं।
गुंडप्पा विश्वनाथ (12) चौथे नंबर पर 10 से अधिक शतक लगाने वाले अन्य भारतीय हैं।
कप्तान
कोहली ने बतौर कप्तान नंबर-4 पर बनाए हैं सर्वाधिक रन
कोहली ने बतौर कप्तान नंबर-4 पर 57.19 की औसत से 5,605 रन बनाए हैं। किसी अन्य कप्तान ने इस क्रम पर 5,000 रन भी नहीं हैं।
रूट (4,222) 4,000 से अधिक रन बनाने वाले चौथे नंबर के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
कप्तान कोहली ने चौथे नंबर पर 20 शतक लगाए, जबकि जयवर्धने 14 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
कोहली सभी 7 दोहरे शतक भी बतौर कप्तान ही बनाए हैं। किसी अन्य कप्तान ने 4 दोहरे शतक भी नहीं हैं।
अन्य
नंबर-4 पर कोहली के अन्य रिकॉर्ड और उपलब्धियां
कोहली उन 5 भारतीय बल्लेबाजों में से एक हैं जिन्होंने टेस्ट में 250+ रन का व्यक्तिगत स्कोर बनाया है।
उन्होंने 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 254* रन बनाए थे। यह टेस्ट मैचों में भारत के लिए नंबर-4 के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
टेस्ट मैचों में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए शीर्ष तीन स्कोर कोहली के ही नाम दर्ज हैं। उनके 254* रन नंबर-4 पर बनाया गया 5वां सबसे बड़ा नाबाद स्कोर भी है।
आंकड़े
कोहली ने नंबर-4 पर विदेशों में बनाए सर्वाधिक रन
कोहली ने नंबर-4 पर 40 घरेलू टेस्ट मैचों में 58.79 की औसत से 3,175 रन बनाए हैं। इस दौरा उन्होंने 11 शतक और 4 अर्द्धशतक जड़े हैं।
कोहली ने विदेशों में खेले 57 मैचों में 45.90 की औसत से 15 शतक और 17 अर्द्धशतक के साथ 4,269 रन बनाए हैं।
तटस्थ स्थानों पर खेले 2 अन्य टेस्ट मैचों में उन्होंने 120 रन बनाए हैं। कोहली के नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के दौरान भारत ने 50 टेस्ट जीते हैं।
करियर
ऐसा रहा कोहली का संपूर्ण टेस्ट करियर
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।