LOADING...
IPL 2025: RCB ने PBKS को दी शिकस्त, मैच में देखने को मिले ये शानदार मोमेंट्स 
RCB को शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB ने PBKS को दी शिकस्त, मैच में देखने को मिले ये शानदार मोमेंट्स 

Apr 20, 2025
06:51 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हराकर अपनी 5वीं जीत दर्ज की। मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। PBKS ने 157/6 का स्कोर बनाया था। जवाब में RCB ने विराट कोहली (73) और देवदत्त पडिक्कल (61) की पारियों की बदौलत 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर नजर डालते हैं।

विकेट

कमाल की रही RCB की फील्डिंग 

PBKS की पारी के दौरान RCB के फिल्डरों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 8वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड की गेंद को श्रेयस अय्यर मिड ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट मारना चाहते थे। हालांकि, गेंद खड़ी हुई और कुणाल पांड्या ने डाइव लागाकर एक कमाल का कैच लपक लिया। इसके बाद 9वें ओवर में नेहाल वढेरा टिम डेविड, विराट कोहली और जितेश शर्मा के शानदार सुझबुझ के चलते रनआउट हो गए।

ट्विटर पोस्ट

क्रुणाल पांड्या के कैच का वीडियो 

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रन-आउट का वीडियो 

बोल्ड

सुयश शर्मा ने एक ओवर में 2 बल्लेबाजों को किया बोल्ड 

PBKS की पारी के 14वें ओवर में सुयश शर्मा ने 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया। पहले उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर जोश इंग्लिस को सीधी गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने मार्कस स्टोइनिस को गुगली गेंद पर चलता किया। गेंद पड़कर नीची भी रही और अंदर की तरफ आई। स्टोइनिस इस गेंद को समझ ही नहीं पाए। सुयश ने 4 ओवर में 26 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को आउट किया।

ट्विटर पोस्ट

सुयश ने ऐसे किया दोनों खिलाड़ियों को चलता 

जानकारी

कोहली और  पडिक्कल  ने दौड़कर ले लिए 4 रन 

RCB की पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे आखिरी गेंद पर पडिक्कल ने शॉट खेला और तुरंत भाग पड़े। डीप मिड विकेट का फील्डर जब तक गेंद को थ्रो करता कोहली और पडिक्कल ने दौड़कर 4 रन पूरे कर लिए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें 4 रन दौड़ने का वीडियो