
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों पर नजर
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी (67) खेली।
कोहली ने अपनी पारी का 17वां रन बनाते ही टी-20 क्रिकेट में अपने 13,000 रन पूरे कर लिए। वह ऐसा करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं।
ऐसे में आइए आई टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।
#1
क्रिस गेल - 381 पारी
टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 381वीं पारी में यह कारनामा किया था।
गेल ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 463 मैच खेले हैं, जिसकी 455 पारियों में उन्होंने 36.22 की औसत और 144.75 की स्ट्राइक रेट से 14,562 रन बनाए हैं।
इसमें 22 शतक और 88 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 175 रन का रहा है।
#2
विराट कोहली - 386 पारी
इस सूची में कोहली दूसरे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने 386वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। वह 13,000 टी-20 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय भी बने हैं।
कोहली ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 403 मैच खेले हैं, जिसकी 386 पारियों में उन्होंने 41.56 की औसत और 134.31 की स्ट्राइक रेट से 13,050 रन बनाए हैं।
इसमें 9 शतक और 99 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 122 रन का रहा है।
#3
एलेक्स हेल्स - 474 पारी
इस सूची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स तीसरे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 474वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
हेल्स ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 494 मैच खेले हैं, जिसकी 490 पारियों में उन्होंने 30.40 की औसत और 145.28 की स्ट्राइक रेट से 13,610 रन बनाए हैं।
इसमें 7 शतक और 85 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 119 रन का रहा है।
#4
शोएब मलिक - 487 पारी
इस सूची में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक चौथे नंबर पर काबिज हैं। उन्होंने 487वीं पारी में यह बड़ा कारनामा किया था।
मलिक ने अपने टी-20 क्रिकेट करियर में कुल 555 मैच खेले हैं, जिसकी 514 पारियों में उन्होंने 36.05 की औसत और 127.29 की स्ट्राइक रेट से 13,557 रन बनाए हैं।
इसमें शतक तो कोई नहीं है, लेकिन 83 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 95 रन का रहा है।