LOADING...
IPL 2025: SRH बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
जीत की राह पर लौटना चाहेगी SRH (तस्वीर: एक्स/@PunjabKingsIPL)

IPL 2025: SRH बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 11, 2025
05:58 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 12 अप्रैल को राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद में होगा। IPL 2025 में PBKS ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 में शिकस्त का सामना किया है। वहीं, SRH ने सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड 

SRH का पलड़ा रहा है भारी 

PBKS के विरुद्ध SRH का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच IPL में 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच में SRH को जीत मिली है, वहीं PBKS सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों में SRH ने जीत दर्ज की थी। आखिरी बार PBKS ने LSG के खिलाफ कोई मैच 2022 में जीता था।

SRH 

जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी SRH 

SRH को अपने आखिरी मैच में GT के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पूरे सीजन में SRH की सलामी जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही है। अभिषेक शर्मा ने निराश किया है और यही सलामी जोड़ी की असफलता का प्रमुख कारण है। संभावित टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी।

PBKS 

ऐसी हो सकती है PBKS की टीम

PBKS ने अपने आखिरी मैच में CSK को हराया था। उस मुकाबले में प्रियांश आर्य ने शतक लगाया था। वह इस सीजन में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे खिलड़ी बने थे। एक बार फिर आर्य और प्रभसिमरन सिंह PBKS से पारी की शुरुआत करेंगे। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल लय में वापसी करना चाहेंगे। संभावित टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल।

जानकारी

इनमें से हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर

PBKS: सूर्यांश शेडगे, हरप्रीत बरार, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद और विजयकुमार वैश्यक। SRH: अभिनव मनोहर, एडम जैम्पा, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर और हर्षल पटेल।

प्रदर्शन 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें

IPL 2025 में कप्तान अय्यर ने 4 पारियों में 84.00 की औसत और 200.00 की स्ट्राइक रेट के साथ 168 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज आर्य ने अपने पिछले मैच में CSK के विरुद्ध 103 रन की शतकीय पारी खेली थी। क्लासेन ने इस सीजन में 5 पारियों में 30.40 की औसत और 168.88 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं। अर्शदीप अब तक 4 पारियों में 6 विकेट ले चुके हैं।

ड्रीम-11 

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: ईशान किशन (उपकप्तान) और हेनरिक क्लासेन। बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ट्रेविस हेड, प्रियांश आर्य और नितीश रेड्डीऑलराउंडर्स: अभिषेक शर्मा और मार्को येंसन। गेंदबाज: अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन। SRH और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।