
IPL 2025: रजत पाटीदार को जीत के बाद मिला सजा, लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को हराते हुए 10 साल बाद वानखेड़े स्टेडियम पर जीत दर्ज की।
इस यादगार जीत के बाद कप्तान रजत पाटीदार को बड़ी सजा मिली है। दरअसल, मैच में RR के धीमी ओवर गति बनाए रखने को लेकर पाटीदार पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पाटीदार ने भी पराग ने भी इस गलती को मानकर जुर्माना स्वीकार कर लिया है।
अपराध
पाटीदार ने किया IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन
IPL की ओर से मामले में कहा गया है, "RCB पूरे मैच में धीमी ओवर गति से चल रही थी। यह न्यूनतम ओवर गति से संबंधित IPL आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन है। चूंकि, आचार संहिता के तहत यह RCB का पहला अपराध था। इसलिए कप्तान पाटीदार पर न्यूनतम 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।"
बता दें कि मैच के बाद पाटीदार ने मैच रैफरी के सामने धीमी ओवर गति का अपराध स्वीकार कर लिया था।
परिणाम
RCB ने इस तरह दर्ज की जीत
RCB ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (67), कप्तान पाटीदार (64), जितेश शर्मा (40*) और देवदत्त पडिक्कल (37) की पारी की बदौलत 221/5 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में MI की शुरुआत खराब रही और 74 रन तक उसके 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसके बाद तिलक वर्मा (56) और हार्दिक पांड्या (42) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
RCB की ओर से क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।