Page Loader
IPL 2025: SRH और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
सनराइजर्स हैदराबाद को चुनौती देने के लिए उतरेगी पंजाब किंग्स की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: SRH और PBKS का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Apr 11, 2025
06:56 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होगा। IPL 2025 में PBKS ने 4 में से 3 मैच जीते हैं और 1 में शिकस्त का सामना किया है। वहीं, SRH ने सिर्फ 1 मैच जीता है और 4 में हार झेली है। आइए दोनों टीमें के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड

PBKS के खिलाफ भारी रहा है SRH का पलड़ा

IPL में PBKS के विरुद्ध SRH का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैच में SRH को जीत मिली है, जबकि PBKS की टीम सिर्फ 7 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मैच हुए थे और दोनों में SRH ने जीत दर्ज की थी। आखिरी बार PBKS ने LSG के खिलाफ कोई मैच 2022 में जीता था।

प्रदर्शन

SRH के प्रमुख खिलाड़ियों का PBKS के खिलाफ प्रदर्शन

SRH के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने PBKS के खिलाफ 13 पारियों में 19.00 की औसत और 116.51 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए हैं। LSG के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने PBKS के खिलाफ 6 पारियों में 164.76 की औसत से 173 रन बनाए हैं। मोहम्मद शमी इस टीम के विरुद्ध 8 पारियों में 44.50 की औसत के साथ केवल 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह इस मैच में अपना प्रदर्शन सुधारना चाहेंगे।

आंकड़े

PBKS के प्रमुख खिलाड़ियों का SRH के खिलाफ प्रदर्शन 

PBKS की मौजूदा टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने SRH के विरुद्ध 18 मैचों में 34.64 की औसत और 122.78 की स्ट्राइक रेट से 485 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 60 रन रहा है। प्रभसिमरन सिंह ने SRH के खिलाफ 6 पारियों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह SRH के विरुद्ध 10 मैचों में 21.00 की औसत से 14 विकेट झटकने के में सफल रहे हैं।

स्टेडियम

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 8 में SRH को और 1 में PBKS को जीत मिली है। यहां PBKS ने कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिमसें से उसे 4 में जीत और 8 में हार झेलनी पड़ी है। SRH ने इस मैदान पर अब तक कुल 61 मैच खेले हैं, जिसमें से 36 में उसे जीत और 24 में हार मिली है। इसी तरह एक मुकाबला अनिर्णित रहा है।