Page Loader
IPL 2025: MI बनाम RCB मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'
कोहली ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: MI बनाम RCB मैच में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 07, 2025
11:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 12 रन से हरा दिया। वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 222 रन के विशाल लक्ष्य को MI हासिल करने में नाकाम रही। RCB की इस जीत में विराट कोहली की अहम भूमिका रही, जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली। वह हमारे लिए 'प्लेयर ऑफ द डे' भी चुने गए। आइए उनकी पारी के बारे में जानते हैं।

पारी

शानदार रही कोहली की पारी

RCB को 4 रन के कुल स्कोर पर सॉल्ट (4) के रूप में पहला झटका लग गया था। इसके बाद कोहली ने देवदत्त पडिक्कल (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 गेंदों में 91 रन की साझेदारी निभा दी। इसके बाद उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ तीसरे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी कर अर्धशतक भी पूरा किया। कोहली ने 42 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए।

उपलब्धि 

टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने कोहली 

कोहली टी-20 क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले विश्व के सिर्फ 5वें बल्लेबाज बने हैं। वह अब क्रिस गेल, शोएब मलिक, एलेक्स हेल्स और कीरोन पोलार्ड जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल हो गए। बता दें कि गेल ने 463 टी-20 मैचों में 14,562 रन, हेल्स ने 494 मैचों में 13,610 रन, मलिक ने 555 मैचों में 13,557 रन और पोलार्ड ने 695 मैचों में 13,537 रन बनाए हुए हैं।

जानकारी

दूसरे सबसे तेज 13,000 टी-20 रन 

कोहली ने 386 पारियों में अपने 13,000 रन पूरे किए। वह दूसरे सबसे तेज ये आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि उनसे आगे इस सूची में सिर्फ गेल हैं, जिन्होंने 381 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती RCB की टीम

फिल सॉल्ट (4) का विकेट जल्दी गिरने के बाद विराट कोहली (67) और देवदत्त पडिक्कल (37) ने पारी को संभाला। इसके बाद कप्तान रजत पाटीदार (64) और जितेश शर्मा (40*) ने टीम का स्कोर 221/5 तक पहुंचाया। जवाब में MI को रोहित शर्मा (17) और रयान रिकेलटन (17) जल्दी आउट हुए। इसके बाद तिलक वर्मा (56) और हार्दिक पांड्या (42) ने संघर्ष किया, लेकिन टीम 209/9 का स्कोर ही बना सकी। RCB से क्रुणाल पांड्या ने 4 विकेट लिए।