LOADING...
IPL 2025: RCB ने PBKS को हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
पडिक्कल ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB ने PBKS को हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स

Apr 20, 2025
06:49 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 37वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की। मुल्लांपुर में खेले गए मैच में PBKS ने पहले खेलते हुए 157/6 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB ने विराट कोहली (73*) और देवदत्त पडिक्कल (61) की पारियों की मदद से 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती RCB की टीम

PBKS से प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। RCB के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने PBKS के बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में असफल रहे। PBKS से शशांक सिंह (31) और मार्को येंसन (25*) ने उपयोगी योगदान देकर टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। जवाब में RCB को फिल सॉल्ट (1) के रूप में पहले ओवर में झटका लगा। इसके बाद पडिक्कल और कोहली ने जीत दिलाई।

पडिक्कल

पडिक्कल ने लगाया अर्धशतक 

RCB ने जब 6 रन के स्कोर पर फिल सॉल्ट के रूप में पहला विकेट खोया, तब पडिक्कल क्रीज पर आए। उन्होंने 30 गेंदों में अपना इस सीजन का पहला और IPL करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच उन्होंने कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। वह 35 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

कोहली 

कोहली ने भी खेली उम्दा पारी

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की। उन्होंने मौके मिलने पर कुछ शानदार शॉट लगाए और RCB को मजबूत स्थिति में ला दिया। उन्होंने 43 गेंदों में अपना 59वां अर्धशतक पूरा किया। यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली चौथी अर्धशतकीय पारी रही। उन्होंने कप्तान रजत पाटीदार के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी भी की। वह 54 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की बदौलत 73 रन बनाकर नाबाद रहे।

रिकॉर्ड 

IPL में सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले खिलाड़ी बने कोहली

कोहली अब IPL के इतिहास में सर्वाधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वह अपने करियर में सर्वाधिक 8 शतक भी लगा चुके हैं। ऐसे में उन्होंने 67 स्कोर 50+ रन के किए हैं। उन्होंने इस मामले में डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने लीग में 66 स्कोर, 50+ रन (शतक- 4 और अर्धशतक- 62) के किए थे। इस सूची में शिखर धवन तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 53 स्कोर, 50+ रन के किए हैं।

अंक तालिका 

अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंची RCB 

इस जीत के साथ RCB के अब 10 अंक (+0.472) हो गए हैं। पाटीदार की कप्तानी वाली टीम अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस (GT) ने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 10 ही अंक के साथ टीम शीर्ष पर बरकरार है। दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी 7 में से 5 में जीत दर्ज की हुई है और टीम दूसरे पायदान पर है। आज मैच हारने वाली PBKS चौथे स्थान पर है।