Page Loader
IPL 2025: RCB बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
RCB को पिछले मैच में शानदार जीत मिली थी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: RCB बनाम PBKS मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 17, 2025
11:16 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 34वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से 18 अप्रैल को होगा। रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB ने अब तक 6 में से 4 मैच जीते हुए हैं, जबकि PBKS की टीम ने भी अपने 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। अब ये दोनों टीमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।

हेड-टू-हेड

दोनों टीमों के बीच रहा है बराबरी का मुकाबला 

अब तक दोनों टीमों की भिड़ंत में लगभग बराबरी का मुकाबला रहा है। दोनों टीमें 33 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 16 मुकाबले RCB ने अपने नाम किए हैं, वहीं PBKS ने 17 मैच जीते हैं। IPL 2024 में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों मुकाबलों को RCB ने अपने नाम किया था। पहले मैच को RCB ने 60 रन से जीता था, वहीं दूसरे मैच में उसे 4 विकेट से जीत मिली थी।

टीम

इस टीम के साथ नजर आ सकती है RCB 

RCB को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत मिली थी। अब उसे घरेलू सरजमीं पर मुकाबला खेलना है। यहां इस संस्करण वह एक भी मुकाबला नहीं जीत पाए हैं। फिल सॉल्ट और विराट कोहली अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।

प्लेइंग इलेवन

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है PBKS की टीम 

PBKS को अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार जीत मिली थी। ऐसे में वह उस प्रदर्शन को अगले मैच में भी बरकरार रखना चाहेंगे। टीम के बल्लेबाज पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे। अब PBKS की टीम अपने बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित टीम: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को येंसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और युजवेंद्र चहल

जानकारी

इनमें से हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर 

RCB: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह। PBKS: सूर्यांश शेडगे, यश ठाकुर, प्रवीण दुबे, विजयकुमार वैश्यक और हरप्रीत बरार।

नजरें

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें 

कोहली ने पिछले 10 मुकाबलों में 156.29 की स्ट्राइक रेट से 447 रन बनाए हैं। रजत के बल्ले से पिछले 10 मैच में 171.16 की स्ट्राइक रेट से 368 रन निकले हैं। प्रभसिमरन ने पिछले 10 मैच में 158.62 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। यश ने पिछले 10 मैच में 12 विकेट झटके हैं। हेजलवुड के नाम पिछले 6 मैच में 9 विकेट है। अर्शदीप ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: फिल सॉल्ट। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रजत पाटीदार और प्रियांश आर्य। ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल और मार्को यानसन। गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह। RCB और PBKS के बीच होने वाला यह मैच 18 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।