Page Loader
IPL 2025: DC बनाम RR मुकाबले में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'
आखिरी ओवर में स्टार्क ने की किफायती गेंदबाजी (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: DC बनाम RR मुकाबले में ये खिलाड़ी रहा 'प्लेयर ऑफ द डे'

Apr 17, 2025
12:23 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का पहला सुपर ओवर अरुण जेटली स्टेडियम में देखने को मिला, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया। इस रोमांचक मुकाबले में DC के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने दबाव की परिस्थितियों में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने RR को मैच के आखिरी ओवर में 9 रन बनाने से रोका और वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' रहे। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन 

शानदार रहा स्टार्क का प्रदर्शन

स्टार्क अपने पहले स्पैल में कुछ महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने शुरुआती 2 ओवर में 20 रन दिए थे। उन्होंने मैच के 18वें ओवर में अर्धशतक लगाकर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे नितीश राणा (51) का विकेट चटकाया और यहां से मैच DC के पक्ष में चलना शुरू हुआ। RR को मैच के आखिरी ओवर में 9 रन की दरकार थी और स्टार्क ने शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे प्रमुख बल्लेबाजों के सामने सिर्फ 8 रन ही दिए।

सुपर ओवर

सुपर ओवर में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन?

मैच के टाई होने के बाद स्टार्क के ही सुपर ओवर में RR ने 11 रन बनाए। RR से संदीप शर्मा सुपर ओवर करने आए। उनके सामने केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने 4 गेंदों में ही लक्ष्य हासिल किया। राहुल ने 3 गेंदों में नाबाद 7 रन और स्टब्स ने 1 गेंद में नाबाद 6 रन बनाए। इससे पहले मैच में DC ने 188/5 का स्कोर बनाया था और RR की टीम 188/4 का स्कोर ही बना सकी थी।