Page Loader
IPL 2025: SRH ने RCB को 42 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 
SRH को शानदार जीत मिली (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: SRH ने RCB को 42 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स 

May 23, 2025
11:37 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 42 रन से हराते हुए अपनी 5वीं जीत दर्ज की। इकाना स्टेडियम में हुए मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 231/6 का स्कोर बनाया। जवाब में RCB की टीम 19.5 ओवर में 189 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। RCB की यह मौजूदा सीजन में चौथी हार है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

मैच का लेखा-जोखा 

SRH को ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने 54 रन की ताबड़तोड़ शुरुआत दी। इसके बाद टीम के नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन ईशान किशन (94*) ने एक छोड़ संभाले रखा। उनकी धमाकेदार पारी के कारण SRH पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। जवाब में RCB को विराट कोहली (43) और फिल सॉल्ट (62) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। हालांकि, इसके बाद कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और वह लक्ष्य प्राप्त नहीं कर पाए।

पारी

ईशान ने जड़ा IPL करियर का 17वां अर्धशतक 

ईशान ने मैच में 48 गेंदों का सामना किया और 94 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 195.83 की रही। यह उनके IPL करियर का 17वां और RCB के खिलाफ तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 28 गेंदों में पूरा किया। यह इस संस्करण उनका दूसरा 50+ स्कोर रहा है। IPL 2025 में ईशान ने 13 मैच में 36.11 की औसत और 153.30 की स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं।

रिकॉर्ड

कोहली ने RCB के लिए पूरे किए 800 चौके 

कोहली ने अपनी 43 रन की पारी के दौरान RCB के लिए टी-20 क्रिकेट में 800 चौके पूरे किए। उनके अलावा इस टीम के लिए कोई खिलाड़ी 500 चौके भी नहीं लगा पाया है। एबी डिविलियर्स 363 चौकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं। कोहली किसी एक टीम के लिए टी-20 क्रिकेट में 800 चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। दूसरे स्थान पर जेम्स विन्स हैं। उन्होंने हैम्पशायर क्रिकेट टीम के लिए 694 चौके लगाए हैं।

अर्धशतक

सॉल्ट ने खेली धमाकेदार पारी 

RCB के लिए सलामी बल्लेबाज सॉल्ट ने 32 गेंदों का सामना किया और 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन भेजा। उनके बल्ले से 4 चौके और 5 छक्के निकले। उनकी स्ट्राइक रेट 193.75 की रही। इस खिलाड़ी ने सिर्फ 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सॉल्ट के IPL करियर का यह 9वां अर्धशतक रहा। इस संस्करण उन्होंने तीसरा अर्धशतक लगाया। पहले विकेट के लिए कोहली के साथ मिलकर सॉल्ट ने 80 रन जोड़े।

गेंदबाजी

SRH के गेंदबाजों ने किया कमाल 

SRH के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया। कप्तान कमिंस ने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन खर्च किए और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 7 की रही। सॉल्ट का महत्वपूर्ण विकेट कमिंस ने ही अपने नाम किया। ईशान मलिंगा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 4 ओवर में 37 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल, हर्ष दुबे और नीतिश रेड्डी को 1-1 सफलता मिली।

जानकारी

अंक तालिका में ये हैं शीर्ष टीमें 

हार के बाद अब RCB अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 17 अंक (+0.255) हैं। गुजरात टाइटंस (GT) 18 अंक के साथ पहले स्थान पर है। पंजाब किंग्स (PBKS)दूसरे स्थान और मुंबई इंडियंस (MI) अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।