Page Loader
एशिया कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन होंगे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज
ईशान किशन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मध्यक्रम में खेलेंगे (तस्वीर: X/@ICC)

एशिया कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ईशान किशन होंगे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज

Sep 01, 2023
10:08 am

क्या है खबर?

एशिया कप क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी समस्या दूर हो गई है। केएल पहले 2 मुकाबलों से बाहर हो गए थे। ऐसे में टीम का विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा, इसको लेकर काफी चर्चा हो रही थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ईशान किशन राहुल की जगह लेंगे और मध्यक्रम में खेलते हुए नजर आएंगे। संजू सैमसन को मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

मौका

विश्व कप में भी ईशान ही होंगे भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह कोच राहुल द्रविड़ ने अपने घर पर सभी खिलाड़ियों को खाने पर बुलाया था। इस दौरान ईशान काफी खुश थे। अजीत अगरकर भी वहां थे। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाने के बाद उन्हें एशिया कप और वनडे क्रिकेट विश्व कप में राहुल की जगह नंबर-4 या नंबर-5 पर खेलने का सबसे बड़ा दावेदार इसी दिन बना दिया था। अब इसकी शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी।

विकल्प

पहले सलामी बल्लेबाज और अब मध्यक्रम के विकल्प बने ईशान 

पिछले साल दिसंबर से शिखर धवन टीम का हिस्सा नहीं हैं और ईशान एक सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक बनाया था और सलामी बल्लेबाज के रूप में शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद टीम की तीसरी पसंद थे। राहुल की अनुपस्थिति से मध्य क्रम का स्वरूप बदल गया है। टीम प्रबंधन शुभमन, रोहित, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नंबर से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगी। ऐसे में ईशान नंबर-5 पर खेलते नजर आ सकते है।

नंबर-4

सैमसन को इस कारण नहीं मिला मौका 

सैमसन के खेलने पर टीम को फायदा होता। वह मध्यक्रम और शीर्ष क्रम, कहीं भी बल्लेबाजी कर लेते। हालांकि, अब टीम प्रबंधन विश्व कप के कारण प्लेइंग इलेवन को लेकर ज्यादा समस्या पैदा नहीं करना चाहता है। सैमसन को अगर टीम में मौका मिलता है तो राहुल को पूरे एशिया कप से बाहर होना होगा। टीम प्रबंधन राहुल को फिट होने का मौका देना चाहती है, क्योंकि वह नंबर-5 पर सबसे शानदार विकल्प हैं।

चाहत

रोहित नहीं चाहते थे शीर्ष क्रम के साथ बदलाव 

हाल ही में लगाए गए भारतीय टीम के कैंप के दौरान टीम प्रबंधन के शीर्ष-3 के बदलाव के लेकर किए जा रहे विचार पर रोहित ने असहमति जताई थी। वह नहीं चाहते थे कि इसको लेकर कोई बदलाव हो। ऐसे में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के बदलाव को लेकर होने वाली चर्चा अब खत्म हो गई है। ईशान को मध्यक्रम में ही प्रयोग किया जाएगा और उनसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की उम्मीद की जाएगी।

आंकड़े

ईशान के आंकड़ों पर एक नजर

17 वनडे मुकाबलों में ईशान ने 46.26 की औसत से 694 रन बनाए हैं। 6 वनडे मैच में उन्होंने नंबर-4 बल्लेबाजी की है और सिर्फ 106 रन बनाए हैं। ईशान ने वनडे क्रिकेट में अभी तक 5-नंबर पर बल्लेबाजी नहीं की है। भारतीय टीम के पास इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के रूप में 2 और विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, इन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल लग रहा है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

सैमसन ने अपनी 12 वनडे पारियों में से 10 पारियां चौथे या उससे नीचे नंबर पर खेली है। इस खिलाड़ी ने इन मैचों में 50 से अधिक की औसत से 335 रन बनाए हैं। आंकड़ों के मामले में संजू ईशान से बेहतर हैं।

पोल

क्या ईशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिलना चाहिए मौका?