
IPL 2025: LSG बनाम SRH मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 61वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से इकाना स्टेडियम में 19 मई को होगा।
अब तक LSG ने 11 में से 5 मैच जीते हैं, जबकि SRH ने 11 में से 3 मुकाबलों में ही जीत हासिल की है।
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली LSG यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी। आइए मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
SRH के खिलाफ LSG का पलड़ा रहा है भारी
दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक LSG का पलड़ा भारी रहा है। SRH और LSG की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 4 मैच LSG ने अपने नाम किए हैं और 1 मैच में SRH को जीत मिली है।
इस संस्करण दोनों टीमें दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ उतरेंगी। पहले मैच में LSG को 5 विकेट से जीत मिली थी।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है SRH की टीम
SRH और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उससे पहले SRH को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 रनों से हार मिली थी।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी SRH अंक-तालिका में अपनी स्थिति बेहतर करने के इरादे से उतरेगी।
संभावित एकादश: अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी।
संयोजन
इस संयोजन के साथ उतर सकती है LSG की टीम
LSG को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ करारी हार मिली थी। ऐसे में वह उस हार को भूलाकर एक मजबूत टीम के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।
ऋषभ पंत का बल्ला इस संस्करण पूरी तरह से खामोश रहा है। ऐसे में उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, आयुष बदोनी, डेविड मिलर, आकाश महाराज सिंह, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, आकाश दीप और प्रिंस यादव।
जानकारी
ये हो सकते हैं दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर
LSG: रवि बिश्नोई, मिचेल मार्श, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके और शाहबाज अहमद। SRH: जयदेव उनादकट, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर और ट्रेविस हेड।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
पूरन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 192.52 की स्ट्राइक रेट से 335 रन निकले हैं। मार्करम ने पिछले 10 मैच में 333 रन बनाए हैं।
SRH के लिए क्लासेन के बल्ले से पिछले 10 मैच में 277 रन निकले हैं। अभिषेक ने पिछले 10 मैच में 177.91 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं।
दिग्वेश ने पिछले 10 मैच में 10 विकेट लिए हैं। कमिंस के नाम पिछले 10 मैच में 13 विकेट है।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, ईशान किशन और निकोलस पूरन (उपकप्तान)।
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड और आयुष बदोनी।
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी और एडेन मार्करम।
गेंदबाज: पैट कमिंस, दिग्वेश सिंह राठी और आवेश खान।
LSG और SRH के बीच होने वाला यह मैच 19 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।