
IPL 2025: RCB के फाइनल में पहुंचने पर भारत आएंगे एबी डिविलियर्स, खुद किया ऐलान
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मुकाबला शनिवार (17 मई) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह RCB का इस संस्करण में 12वां मैच होगा और जीत के साथ रजत पाटीदार की अगुआई वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी।
इस अहम मैच से पहले, RCB के पूर्व स्टार एबी डिविलियर्स ने टीम के फाइनल में पहुंचने पर भारत आने का वादा किया है।
बयान
डिविलियर्स ने क्या दिया बयान?
डिविलियर्स ने एक्स पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "अगर RCB फाइनल में पहुंचती है, तो मैं स्टेडियम में मौजूद रहूंगा। विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी। मैं कई सालों से ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "विराट मेरे क्रिकेट भाइयों में से एक हैं, जब से मैं उन्हें बेहतर तरीके से जानने लगा हूं, तब से मैं उनसे बहुत प्यार करने लगा हूं।"
करियर
कैसा रहा है डिविलियर्स का IPL करियर?
डिविलियर्स ने साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
उन्होंने 184 मैच की 170 पारियों में 39.71 की औसत और 151.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 5,162 रन अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 40 अर्धशतक भी जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133 रन का रहा है।
उन्होंने RCB के लिए कोहली के साथ कुल 156 मैचों में 158.64 की स्ट्राइक रेट से 4,491 रन बनाए हैं।