
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन भारतीयों ने इंग्लैंड की धरती पर जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड की धरती पर प्रदर्शन करना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। स्विंग करती पिचों और लगातार बदलते मौसम में टिकना आसान नहीं होता, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ बल्लेबाजों ने यहां भी अपने बल्ले से कमाल कर दिखाया है। उन्होंने न सिर्फ शतक जड़े, बल्कि दर्शाया कि भारतीय बल्लेबाजी तकनीक किसी भी हालात में टिक सकती है। ऐसे में आइए उन भारतीय सितारों पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए हैं।
#1
रोहित शर्मा (9 शतक)
इस सूची में शीर्ष स्थान पर हैं रोहित शर्मा, जिनका इंग्लैंड में प्रदर्शन तीनों प्रारूपों में शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 40.30 की औसत से 524 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। वनडे में रोहित ने 27 पारियों में 64.90 की शानदार औसत से 1,428 रन जड़े हैं, जिसमें 7 शतक शामिल हैं। टी-20 प्रारूप में भी उन्होंने 12 पारियों में 33.50 की औसत से 335 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है।
#2
राहुल द्रविड़ (8 शतक)
दूसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में अपनी तकनीक और संयम से अद्भुत प्रदर्शन किया था। उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर कुल 8 शतक लगाए। इनमें से 6 शतक उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में लगाए, जहां 23 पारियों में 68.80 की औसत से 1,376 रन बनाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 32 पारियों में 45.85 की औसत से 1,238 रन बनाए, जिनमें 2 शतक शामिल थे।
#3
सचिन तेंदुलकर (7 शतक)
इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने इंग्लैंड की जमीन पर कुल 7 शतक जमाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 17 पारियों में 54.31 की औसत से 1,575 रन बनाए, जिनमें 4 बार उन्होंने शतकीय पारी खेली। वनडे प्रारूप में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा, जहां उन्होंने 26 पारियों में 43.79 की औसत से 1,051 रन बनाए, जिनमें 3 शतकीय पारियां शामिल हैं।
#4
केएल राहुल (6 शतक)
चौथे स्थान पर अब केएल राहुल का नाम जुड़ गया है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के विरुद्ध लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलकर ऋषभ पंत (5 शतक) को पीछे छोड़ दिया। इंग्लैंड की धरती पर अब उनके नाम कुल 6 शतक हो गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने 23 पारियों में 41.30 की औसत से 950 रन बनाए हैं, जिनमें 4 शतक शामिल हैं। इसके अलावा, वनडे और टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 1-1 शतकीय पारी खेली है।