Page Loader
कोहली हैं पहली 10 टी-20 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली ने पहले 10 टी-20 में बतौर सलामी बल्लेबाज बनाए थे 400 रन (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

कोहली हैं पहली 10 टी-20 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

Aug 13, 2023
09:18 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले 3 मुकाबलों में रनों के लिए संघर्ष करने वाले शुभमन गिल ने चौथे टी-20 में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 47 गेंदों पर 77 रन बनाए। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 163.83 की रही। इसके साथ ही गिल भारत के लिए 10 टी-20 पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज 5वें सबसे ज्यादा रन (295) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सूची

विराट कोहली ने बनाए थे 400 रन

भारत के लिए पहली 10 टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली ने 57 की औसत और 161 की स्ट्राइक रेट से 400 रन बनाए थे। उन्होंने 12 जून, 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में टी-20 डेब्यू किया था। सूची में दूसरे नंबर पर ईशान किशन (375), तीसरे पर केएल राहुल (348), चौथे पर गौतम गंभीर (318) और छठे नंबर पर रोहित शर्मा (286) हैं।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रदर्शन

कोहली ने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट से 4,008 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 37 अर्धशतक और 1 शतक लगाया। ईशान ने 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 24.50 की औसत और 121.63 की स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक लगे। केएल ने 72 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 37.75 की औसत और 139.12 की स्ट्राइक रेट से 2,265 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 2 शतक लगाए।