
IPL में सलामी बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल का कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अब तक अपने 11 में से 6 मैच जीते हुए हैं। DC ने 18 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ अगले मैच में खेलना है।
इस बीच ऐसी खबर है कि DC के प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल बचे हुए सीजन में पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं।
आइए उनके सलामी बल्लेबाज के तौर पर आंकड़े पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
मौजूदा सीजन में राहुल ने सिर्फ एक मैच में की ओपनिंग
IPL 2025 में, राहुल ने DC के लिए 10 मैचों में हिस्सा लिया है। पूरे सीजन में उनकी बल्लेबाजी की स्थिति में उतार-चढ़ाव रहा है।
उन्होंने एक बार ओपनिंग की, 2 बार नंबर-3 पर बल्लेबाजी की और 7 मैचों में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की।
इस बीच, राहुल ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ इस सीजन में बतौर ओपनर अपने एकमात्र मैच में 51 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।
सूची
इस विशेष सूची का हिस्सा हैं राहुल
क्रिकइंफो के अनुसार, राहुल IPL इतिहास में सलामी बल्लेबाज के तौर पर 4,000 से अधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों में से एक हैं।
उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 100 मैचों में 48.96 की औसत और 137.15 की स्ट्राइक रेट से 4,260 रन बनाए हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 36 अर्धशतक और 4 शतक लगाए हैं।
शिखर धवन (6,362), विराट कोहली (4,857), डेविड वार्नर (5,910) और क्रिस गेल (4,260) इस सूची में अन्य सदस्य हैं।
रिकॉर्ड
राहुल के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
राहुल का 48.96 का औसत कम से कम 1,000 IPL रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ है।
किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेलते हुए, राहुल ने IPL 2018 में DC के खिलाफ एक मैच में कमाल किया था और सिर्फ 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था।
यह IPL इतिहास में किसी सलामी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। यशस्वी जायसवाल (13 गेंद) ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ा था।
आंकड़े
शानदार चल रहा है राहुल का IPL करियर
राहुल ने साल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 142 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 135 पारियों में 45.62 की औसत और 135.14 की स्ट्राइक रेट से 5,064 रन बनाने में सफल रहे हैं।
उनके बल्ले से 4 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 134* रन का रहा है। उन्होंने विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया है।