
IPL 2025: KKR ने रोमांचक मुकाबले में DC को हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की।
अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 204/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में DC की टीम फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतक (62) के बावजूद 190/9 का स्कोर ही बना सकी।
आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।
अक्षर
अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में झटके शुरुआती विकेट
अक्षर पटेल ने KKR की पारी के 8वें और अपने पहले ओवर में अजिंक्य रहाणे (26) का विकेट चटकाया।
इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई।
बता दें वेंकटेश सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए।
DC के कप्तान अक्षर ने अपने 4 ओवर में 6.80 की इकॉनमी रेट के साथ 27 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की।
बल्लेबाजी में उन्होंने 43 रन का योगदान दिया।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Into the act straight away 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Captain Axar Patel is leading #DC's roar 🔥
Updates ▶ https://t.co/saNudbWaXT #TATAIPL | #DCvKKR | @akshar2026 pic.twitter.com/sH0Ln5dKQd
रन आउट
सुनील नरेन ने केएल राहुल को किया रन आउट
चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछा करते हुए DC को अपने प्रमुख बल्लेबाज केएल राहुल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी।
इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल आज कमाल नहीं कर सके और 5 गेंदों में 7 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण ढगं से रन आउट हुए।
एक तेजी से रन चुराने के प्रयास में राहुल असफल रहे। सुनील नरेन ने तेजी से थ्रो करते हुए राहुल को रन आउट किया।
ट्विटर पोस्ट
देखिए राहुल के रन आउट का वीडियो
A game of inches 🤏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 29, 2025
Sunil Narine on 🎯 with the throw and #KKR have a BIG wicket \|/
Updates ▶ https://t.co/saNudbWINr #TATAIPL | #DCvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/QvHDRKstVx
कैच
चमीरा ने पकड़ा अविश्वसनीय कैच
KKR की पारी के आखिरी ओवर के दौरान बल्लेबाजी के लिए आए अनुकूल रॉय पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए।
स्टार्क की गेंद पर अनुकूल ने बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और बॉउंड्री पर मुस्तैद चमीरा ने अपने बाएं छोर पर कूदते हुए कैच लपक लिया।
यह कैच अविश्वसीय सा था, जिसे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने सफल कर दिया।
ट्विटर पोस्ट
देखिए चमीरा का कैच
Is that Superman? 🦸♂️ No, it’s #DushmanthaChameera!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2025
Is this the best catch of the tournament so far? 🤯
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF#IPLonJioStar 👉 #DCvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/2gl98tQN35
डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
DC के शीर्षक्रम के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह IPL करियर का उनका 39वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी भी निभाई।
संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए डु प्लेसिस 45 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
The dancing shoes are ON! 6️⃣🔥#FafduPlessis is leading the charge for #DC in this big chase!
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 29, 2025
Can he take them all the way? ✍🏻👇
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/GeTHelSNLF#IPLonJioStar 👉 #DCvKKR | LIVE NOW on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi & JioHotstar pic.twitter.com/EymrGucvrj