LOADING...
IPL 2025: KKR ने DC को हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
KKR ने जीता मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: KKR ने DC को हराते हुए अपनी चौथी जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स

Apr 29, 2025
11:23 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 48वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 14 रन से हरा दिया। अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मैच में KKR ने पहले खेलते हुए 204/9 का स्कोर बनाया। जवाब में DC की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 190/9 का स्कोर ही बना सकी। यह मौजूदा सीजन में KKR की चौथी जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से रोचक रहा मुकाबला

रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और सुनील नरेन (23) ने तेज शुरुआत दिलाई और KKR ने पावरप्ले के बाद 79/1 का स्कोर बनाया। वहीं, मध्यक्रम में अंगकृष रघुवंशी (44) और रिंकू सिंह (36) ने टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। जवाब में DC ने अभिषेक पोरेल (4) और करुण नायर (15) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस (62), विप्रज निगम (38) और अक्षर पटेल (43) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

स्टार्क 

स्टार्क ने चटकाए 3 विकेट 

DC की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर में 43 रन देते हुए 3 विकेट लिए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने गुरबाज के रूप में पहला विकेट हासिल किया। इसके बाद डेथ ओवर्स के दौरान उन्होंने रोवमैन पॉवेल और अनुकूल रॉय के रूप में लगातार सफलताएं हासिल की। मौजूदा सीजन में उन्होंने अब तक 10 मैचों में 14 विकेट लिए हैं।

फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

DC के शीर्षक्रम के लगातार गिर रहे विकेटों के बीच डु प्लेसिस ने तेजी से रन बनाना जारी रखा और 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह IPL करियर का उनका 39वां अर्धशतक रहा। इस बीच उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल के साथ मिलकर 76 रन की साझेदारी भी निभाई। संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करते हुए डु प्लेसिस 45 गेंदों में 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगाए।

नरेन 

नरेन ने की उम्दा गेंदबाजी

अनुभवी स्पिनर नरेन ने विपक्षी कप्तान अक्षर को आउट करते हुए अपने विकेटों के खाता खोला। इस कैरेबियाई गेंदबाज ने ट्रिस्टन स्टब्स और डु प्लेसिस जैसे प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने अपने 4 ओवर में 29 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की। IPL 2025 में उन्होंने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें 7.87 की इकॉनमी रेट के साथ 9 ही विकेट अपने नाम किए हैं।

अक्षर

अक्षर ने उम्दा ऑलराउंड खेल दिखाया 

अक्षर पटेल ने KKR की पारी के 8वें और अपने पहले ओवर में अजिंक्य रहाणे (26) का विकेट चटकाया। इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें वेंकटेश सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए। DC के कप्तान अक्षर ने अपने 4 ओवर में 6.80 की इकॉनमी रेट के साथ 27 रन देते हुए 4 सफलताएं हासिल की। बल्लेबाजी में उन्होंने 43 रन का योगदान दिया।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी है अंक तालिका में टीमों की स्थिति