
IPL 2025: KKR बनाम LSG मुकाबले में ये खिलाड़ी बना 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 4 रन से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की है।
ईडन गार्डन स्टेडियम में जीत के लिए मिले 239 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 234/7 का स्कोर ही बना सकी।
LSG की जीत में निकोलस पूरन की अहम भूमिका रही। वह हमारे 'प्लेयर ऑफ द डे' बने।
पारी
जोरदार रही पूरन की पारी
नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए निकोलस पूरन ने मार्श (81) के साथ तेजी से रन बटोरे और दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई।
उन्होंने अब्दुल समद (6) के साथ भी 51 रनों की साझेदारी निभाई। पूरन ने अपने IPL करियर का 12वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज में 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के भी लगाए।
आंकड़े
पूरन ने IPL में अपने 2,000 रन पूरे किए
पूरन ने इस पारी के दौरान खास उपलब्धि हासिल की है। अपनी पारी का 30वां रन बनाते ही उनके IPL करियर में 2,000 रन भी पूरे हो गए।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले 52वें बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने सर्वाधिक रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जेपी डुमिनी को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने इस लीग में 83 मैचों में 2,029 रन बनाए थे।
IPL में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड विराट कोहली (8,168) के नाम दर्ज है।
लेखा-जोखा
इस तरह का रहा रोचक मुकाबला
LSG से एडेन मार्करम (47) और मिचेल मार्श (81) की सलामी जोड़ी ने 99 रन की साझेदारी की।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए निकोलस पूरन ने 36 गेंदों में नाबाद 87 रन बनाए और टीम को 238/3 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में क्विंटन डिकॉक (15) के जल्दी आउट होने के बाद KKR से सुनील नरेन (30), वेंकटेश अय्यर (45) और अजिंक्य रहाणे (61) ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Milestone Unlocked 🔓
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
2⃣0⃣0⃣0⃣ #TATAIPL runs and counting for the power-packed Nicholas Pooran 💪#LSG 170/1 after 15 overs.
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/kS1j2S6Bg9