
IPL 2025: DC बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 46वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से दिल्ली में होगा।
RCB ने अब तक 9 में से 6 मैच जीते हैं और 3 में शिकस्त का सामना किया है, वहीं DC ने अब तक 8 में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में एक रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
आइए इस मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
DC के खिलाफ RCB का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में RCB का पलड़ा भारी रहा है। IPL में ये दोनों टीमें कुल 32 मैचों में आमने-सामने थी, जिसमें से 19 मैच RCB ने जीते और 12 मैच DC ने अपने नाम किए।
इस संस्करण दोनों टीमों के बीच दूसरी भिड़ंत है। पहले मैच को DC ने अपने नाम किया था।
IPL 2024 में दोनों टीमें 1 मैच में आपस में भिड़ी थी, जिसमें RCB को 47 रन से शानदार जीत मिली थी।
टीम
ऐसी हो सकती है RCB की टीम
RCB को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 11 रन से जीत मिली थी। मैच में देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली ने अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
टीम की गेंदबाजी इस संस्करण हर मुकाबले में कमाल की रही है।
RCB की संभावित टीम: विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान),रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड और यश दयाल।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC को पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 8 विकेट से जीत मिली। अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में उनसे एक और अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
मुकेश कुमार के खाते में 4 विकेट आए थे। उनसे भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
DC की संभावित टीम: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार और मोहित शर्मा।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट प्लेयर
RCB: रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, स्वास्तिक चिकारा, जैकब बेथेल और स्वप्निल सिंह। DC: जेक फ्रेजर मैकगर्क, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, माधव तिवारी और त्रिपुराना विजय।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सबकी नजरें
राहुल ने पिछले 8 मुकाबलों में 153.99 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए हैं। पोरेल के बल्ले से पिछले 10 मैच में 150 की स्ट्राइक रेट से 285 रन निकले हैं।
कोहली ने पिछले 10 मैच में 143.58 की स्ट्राइक रेट से 425 रन बनाए हैं।
कुलदीप ने पिछले 10 मैच में 14 विकेट झटके हैं। मुकेश के नाम पिछले 10 मैच में 11 विकेट है। हेजलवुड ने पिछले 9 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: केएल राहुल (कप्तान), फिल सॉल्ट और अभिषेक पोरेल।
बल्लेबाज: विराट कोहली (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल।
गेंदबाज: जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और कुलदीप यादव।
RCB और DC के बीच होने वाला यह मैच 27 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार रात 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।