LOADING...
IPL 2025: KKR ने CSK को 8 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
KKR ने CSK को 8 विकेट से हराया (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: KKR ने CSK को 8 विकेट से हराया, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 11, 2025
10:39 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। चेपॉक स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 104 रन के लक्ष्य को KKR ने सुनील नरेन की पारी (44) की मदद से हासिल किया। यह CSK की इस सीजन में लगातार 5वीं हार है। इस मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

नरेन 

नरेन की फिरकी में फंसे KKR के बल्लेबाज

नरेन ने राहुल त्रिपाठी (16) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा (0) और विपक्षी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (1) के रूप में प्रमुख विकेट लिए। स्पिन के लिए मददगार नजर आ रही चेपॉक की पिच पर नरेन की फिरकी के सामने CSK के बल्लेबाज बेबस नजर आए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में 3.20 की इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 13 रन दिए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

कैच 

वरुण चक्रवर्ती ने पकड़ा शानदार कैच 

KKR की टीम ने एक तरह तो शानदार गेंदबाजी की। हालांकि, फील्डिंग में टीम ने कुछ बेहद आसान से कैच भी छोड़े। खराब फील्डिंग के बीच स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने नूर अहमद का शानदार कैच पकड़ने में सफलता हासिल की। दरअसल, पारी के 18वें ओवर के दौरान वैभव अरोड़ा की गेंद पर नूर ने हुक लगाने की कोशिश की और गेंद हवा में उठ गई और वरुण ने चपलता से कैच को पकड़ा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें चक्रवर्ती का कैच

डिकॉक 

डिकॉक ने खलील के एक ओवर में 2 छक्के जड़े 

KKR से पारी की शुरुआत करने आए क्विंटन डिकॉक ने 16 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। इस बीच उन्होंने 3 बेहतरीन छक्के भी लगाए। डिकॉक ने पारी का तीसरा ओवर करने आए खलील अहमद की जमकर खबर ली। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उस ओवर की चौथी और छठी गेंदों पर 2 छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे डिकॉक का विकेट अंशुल कंबोज ने हासिल किया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखो छक्कों का वीडियो 

जानकारी

नरेन ने बल्ले से भी किया कमाल 

KKR से पारी की शुरुआत करते हुए नरेन ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया। उन्होंने 18 गेंदों में 44 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती KKR की टीम

पावरप्ले के बाद 31/2 का स्कोर बनाने वाली CSK के बल्लेबाजों ने निराश किया। चेपॉक की पिच पर KKR के स्पिनरों के सामने CSK का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम ने 103/9 का स्कोर बनाया। ऑलराउंडर शिवम दुबे ने नाबाद 31 रन बनाए। उनके अलावा विजय शंकर ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं, सुनील नरेन ने 3 विकेट हासिल किए। जवाब में नरेन की पारी (44) की मदद से KKR ने 11वें ओवर में जीत हासिल की।