
IPL 2025: वनिंदु हसरंगा ने CSK के खिलाफ किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए।
यह उनके IPL करियर का पहला 4 विकेट हॉल और CSK के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
उनकी इस गेंदबाजी के कारण ही RR को मैच में मजबूती मिली और वह आखिर तक मैच में बनी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही हसरंगा की गेंदबाजी?
हसरंगा ने 183 रन का लक्ष्य लेकर उतरी CSK को 46 रन के कुल स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (23) के रूप में दूसरा झटका देकर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला।
इसके बाद भी उनकी शानदार गेंदबाजी जारी रही और उन्होंने शिवम दुबे (18), विजय शंकर (9) और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (63) को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
इससे CSK पर दबाव आ गया। हसरंगा ने अपने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर ये सफलताएं अर्जित की।
करियर
कैसा रहा है हसरंगा का IPL करियर?
हसरंगा ने साल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ अपने IPL करियर का आगाज किया था।
वह अब तक इस लीग में 28 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 20.43 की औसत और 8.25 की इकॉनमी से 40 विकेट अपने नाम किए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 बार 5 और एक बार 4 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/18 विकेट का रहा है। वह 16 पारियों में 80 रन भी बना चुके हैं।