
IPL 2025: KKR ने RR को दी शिकस्त, देखें मैच के शानदार मोमेंट्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को KKR ने क्विंटन डिकॉक की 97* रन की पारी की मदद से लक्ष्य हासिल किया।
मैच में कई शानदार मोमेंट्स भी देखने को मिले। आइए उन सभी पर एक नजर डाल लेते हैं।
स्पिनर
KKR के स्पिनरों ने किया उम्दा प्रदर्शन
KKR से वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन और यही कारण रहा कि RR की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने पराग और हसरंगा के विकेट लिए।
वहीं, मोईन ने अपनी फिरकी के जाल में यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को फंसाया। इस इंग्लिश गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 23 रन दिए।
ट्विटर पोस्ट
देखें वरुण और मोईन के विकेट लेने का वीडियो
Spinners casting their magic 🪄
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
First Varun Chakravarthy and then Moeen Ali 💜
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw7zTj#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/EfWc2iLVIx
आर्चर
अंतिम ओवरों में आर्चर ने लगाए कुछ आकर्षक शॉट
RR ने 131 रन के स्कोर पर अपना 7वां विकेट गंवाया, तब आर्चर क्रीज पर आए।
उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर पॉइंट के ऊपर से आकर्षक छक्का लगा दिया।
इसके बाद उन्होंने पारी के आखिरी ओवर के दौरान स्पेंशर जॉनसन की गेंद पर भी छक्का लगाया।
तेजी से बल्लेबाजी करते हुए आर्चर 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने जॉनसन ने बोल्ड किया।
ट्विटर पोस्ट
आर्चर के छक्कों का वीडियो
I.C.Y.M.I
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
In the 𝘼𝙍𝘾 for 𝘼𝙧𝙘𝙝𝙚𝙧 🏹
And dispatched ✅
How crucial will these hits be for #RR? 🤔
Scorecard ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @rajasthanroyals pic.twitter.com/SBnsVTrbuy
डिकॉक
डिकॉक ने खेली मैच जिताऊ पारी
डिकॉक ने पारी के तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ हाथ 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही पिच पर निरंतर रन बटोरे और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके IPL करियर का 24वां और KKR की ओर से पहला अर्धशतक रहा।
वह 61 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपनी इस पारी के दौरान अंगकृष रघुवंशी के साथ 83 रन की साझेदारी भी की।
ट्विटर पोस्ट
डिकॉक के छक्कों का वीडियो
When QDK hits them, they stay hit! 🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2025
An emphatic way to bring up his fifty in style 😎
Updates ▶ https://t.co/lGpYvw87IR#TATAIPL | #RRvKKR | @KKRiders pic.twitter.com/IscKaiMsNA