
IPL 2025: KKR ने RR को हराते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर इस सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की।
गुवाहटी में खेले गए मैच में RR ने पहले खेलते हुए 151/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में KKR ने क्विंटन डिकॉक की पारी (97*) की मदद से 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
RR से संजू सैमसन (13) के विकेट के पतन के बाद यशस्वी जायसवाल (29) और रियान पराग (25) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
संकट की घड़ी में ध्रुव जुरेल ने 33 रन की पारी खेली और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में KKR ने मोईन अली (5) का विकेट जल्दी खो दिया।
इसके बाद डिकॉक ने एक छोर से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। अंगकृष रघुवंशी ने नाबाद 22 रन बनाए।
जायसवाल
जायसवाल ने पूरे किए अपने 3,000 टी-20 रन
RR से पारी की शुरुआत करने आए जायसवाल ने 24 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। उन्हें मोईन अली ने पवेलियन की राह दिखाई।
अपनी इस पारी के दौरान जायसवाल ने अपने टी-20 करियर में 3,000 रन पूरे किए।
उनके अब 106 टी-20 मैचों में लगभग 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,008 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं।
जानकारी
जायसवाल ने IPL में अपने 200 चौके पूरे किए
जायसवाल ने अपने IPL करियर में 200 चौके पूरे किए। अपने IPL करियर में उन्होंने अब तक 54 पारियों में 31.48 की औसत और 149.36 की स्ट्राइक रेट से 1,637 रन बनाए हैं।
डिकॉक
डिकॉक ने खेली जोरदार पारी
डिकॉक ने पारी के तीसरा ओवर करने आए जोफ्रा आर्चर के खिलाफ हाथ 1 चौका और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने बल्लेबाजी के लिए कठिन नजर आ रही पिच पर निरंतर रन बटोरे और 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
यह उनके IPL करियर का 24वां और KKR की ओर से पहला अर्धशतक रहा।
वह 61 गेंदों पर 97 रन बनाकर नाबाद रहे।
अपनी इस पारी के दौरान अंगकृष रघुवंशी के साथ अच्छी साझेदारी भी की।
गेंदबाजी
शानदार रही KKR की गेंदबाजी
वैभव अरोड़ा ने 33 रन देते हुए 2 विकेट लिए। प्रमुख तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 36 रन देते हुए 2 सफलताएं हसिल की।
चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवर में 17 रन देते हुए 2 विकेट लिए। उन्होंने पराग और हसरंगा के विकेट लिए।
वहीं, मोईन ने अपनी फिरकी के जाल में यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को फंसाया।
इस पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में 23 रन दिए।
ट्विटर पोस्ट
अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंची KKR
IPL 2025 POINTS TABLE.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 26, 2025
- SRH and RCB continue in the Top 2. pic.twitter.com/GVxrlzgOY5