
IPL 2025: RR बनाम CSK मुकाबले की पिच रिपोर्ट, जानिए बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 11 मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) से 30 मार्च को होगा। यह मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस सीजन में यहां 2 मैच खेले जाएंगे। यह RR का दूसरा घरेलू मैदान है। हालांकि, पिछले मैच में RR को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के खिलाफ हार मिली थी।
इस बीच बारसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पिच रिपोर्ट
कैसी है बारसापारा स्टेडियम की पिच?
बारसापारा स्टेडियम की पिच वैसे तो बल्लेबाजों को बहुत फायदा पहुंचाती है और यहां अमूमन बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं।
हालांकि, KKR के खिलाफ मैच में ऐसा देखने को नहीं मिला। RR के बल्लेबाजों को काफी परेशानी हुई थी। वह सिर्फ 151 रन ही बना पाए थे।
ऐसे में तेज गेंदबाजों को की तुलना में स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिल सकती है। IPL में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन का है।
जानकारी
कैसा रहेगा गुवाहाटी का मौसम?
एक्यूवेदर के अनुसार, गुवाहाटी में रविवार (30 मार्च) को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
आंकड़े
बारसापारा स्टेडियम के IPL से जुड़े खास आंकड़े
बारसापारा स्टेडियम में अब तक 5 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 मैच पहले बल्लेबाजी वाली टीम ने और 2 मैच दूसरी बल्लेबाजी वाली टीमों ने जीते हैं।
इनके अलावा 1 मैच का कोई भी परिणाम नहीं निकल सका है।
यहां IPL में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड RR (199/4 बनाम DC, 2023) के नाम है और न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड DC (142 बनाम RR 2023) के नाम दर्ज है।
प्रदर्शन
बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के प्रदर्शन
RR ने बारसापारा स्टेडियम में 5 मैच खेले हैं, जिसमें 1 मैच उन्होंने जीता है और 3 हारे हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है।
दूसरी तरफ CSK की टीम इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी।
RR और CSK की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं।
इन मुकाबलों में 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 13 मैच में RR को जीत मिली है।
स्टेडियम
इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है शानदार
यशस्वी जायसवाल ने CSK के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 158.04 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं।
संजू सैमसन ने CSK के खिलाफ 15 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 229 रन बनाए हैं।
CSK के रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक RR के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 210 रन बनाए हैं। संदीप शर्मा ने CSK के खिलाफ 12 विकेट झटके हैं। रविंद्र जडेजा ने RR के खिलाफ 21 विकेट लिए हैं।