Page Loader
IPL: RR और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL: RR और CSK का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? आंकड़ों से जानिए

Mar 29, 2025
07:13 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 11वां मैच 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। RR को पिछले दोनों मैचों में और CSK को पिछले मैच में हार मिली है। ऐसे में जहां RR की टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगी, वहीं CSK फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

हेट-टू-हेड

RR के खिलाफ CSK का पलड़ा रहा है भारी 

दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक CSK का पलड़ा भारी रहा है। RR और CSK की टीमों के बीच IPL के इतिहास में अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में 16 मैच CSK ने अपने नाम किए हैं और 13 मैच में RR को जीत मिली है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच सिर्फ 1 मैच खेले गया था और यह मुकाबला CSK ने 5 विकेट से अपने नाम किया था।

प्रदर्शन

RR के प्रमुख खिलाड़ियों का CSK के खिलाफ प्रदर्शन

RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अब तक CSK के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 37.67 की औसत और 158.04 की स्ट्राइक रेट से 266 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। संजू सैमसन ने CSK के खिलाफ 15 पारियों में एक अर्धशतक की बदौलत 229 रन बनाए हैं। इसी तरह तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इस टीम के खिलाफ 41.67 की औसत के साथ 12 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

आंकड़े

CSK के प्रमुख खिलाड़ियों का RR के खिलाफ प्रदर्शन

CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक RR के खिलाफ 7 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42 की औसत और 131.25 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक भी निकला है। महेंद्र सिंह धोनी ने RR के खिलाफ 24 पारियों में 2 अर्धशतक की बदौलत 553 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा इस टीम के खिलाफ 16 पारियों में 245 रन और 21 पारियों में 21 विकेट लेने में सफल रहे हैं।

स्टेडियम

बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन 

यह मैदान IPL के 5 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और 2 में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को जीत मिली है। एक मैच अनिर्णित रहा है। RR ने यहां कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल 1 में जीत मिली है और 3 में हार मिली है। CSK ने यहां कोई मैच नहीं खेला है। वह नए मैदान पर जीत दर्ज करना चाहेगी।