
WPL 2023: यूपी वारियर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2023 के 20वें मुकाबले में मंगलवार को यूपी वारियर्स (UPW) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच भिड़ंत होगी।
WPL 2023 में मुंबई इंडियंस (MI) के बाद दिल्ली की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है। मेग लैनिंग की कप्तानी में टीम ने अब तक 4 मैच जीते हैं। यूपी टीम अब तक खेले 7 में से 4 मुकाबले जीते और 3 हारे हैं।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
इस संयोजन के साथ उतर सकती है यूपी की टीम
प्ले-ऑफ में पहुंच चुकी यूपी ने पिछले मैच में गुजरात को हराया है। इस परिणाम से टीम को मनोवैज्ञानिक लाभ जरूर मिलेगा। कप्तान एलिसा हीली के अलावा ताहलिया मैकग्राथ और सोफी एक्लेस्टोन अच्छी लय में हैं। दीप्ति शर्मा बल्लेबाजी में अब तक कुछ खास नहीं कर पाई हैं।
संभावित एकादश: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), देविका वैद्य, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, दीप्ति शर्मा, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।
रिपोर्ट
ऐसी हो सकती है दिल्ली की टीम
दिल्ली की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है और उसके प्रदर्शन से ऐसा प्रतीत भी हो रहा है। बल्लेबाजी टीम की बड़ी ताकत है, लेकिन लैनिंग और शफाली वर्मा के अलावा शेष को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। गेंदबाजी में शिखा पांडे (8 विकेट) का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा है।
संभावित एकादश: मेग लैनिंग (कप्तान), शफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिगेज, मारिजैन कप्प, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, शिखा पांडे और पूनम यादव।
रिपोर्ट
यूपी बनाम दिल्ली हेड टू हेड आंकड़े
WPL 2023 में अब तक यूपी और दिल्ली के बीच एक मुकाबला खेला गया है। वह लीग का 5वां मुकाबला था और उसमें दिल्ली ने 42 रन से जीत दर्ज की थी।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लैनिंग (70) के अर्धशतक की बदौलत 211 रन बनाए थे। जवाबी पारी खेलते हुए यूपी टीम निर्धारित 20 ओवर में ताहलिया के नाबाद 90 रन की पारी के बावजूद 169 रन ही बना पाई थी।
रिपोर्ट
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: एलिसा हीली।
बल्लेबाज: मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिगेज, ग्रेस हैरिस और शफाली वर्मा।
ऑलराउंडर्स: जेस जोनासेन, दीप्ति शर्मा और ताहलिया मैकग्राथ (कप्तान)।
गेंदबाज: सोफी एक्लेस्टोन (उपकप्तान), शिखा पांडेय और राधा यादव।
यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला यह मैच 21 मार्च (मंगलवार) को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।