
एशियन गेम्स: शिवम मावी चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर, उमरान मलिक लेंगे उनकी जगह
क्या है खबर?
एशियन गेम्स 2023 के शुरू होने में काफी कम वक्त बचा है उससे पहले ही भारतीय टीम को जोरदार झटका लगा है।
तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह उमरान मलिक को भारतीय दल में शामिल किया गया है।
मावी की जगह पहले स्टैंडबाय यश ठाकुर को चुना जाना था, लेकिन उनकी पीठ में चोट है। यश की अनुपलब्धता के चलते चयन समिति ने मावी की जगह मलिक को चुना।
शिविर
NCA में आयोजित हो रहा है टीम का शिविर
एशियन गेम्स गांव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा लागू किए गए कठोर दिशानिर्देशों के कारण भारतीय क्रिकेट टीम रिजर्व खिलाड़ियों के साथ उड़ान नहीं भरेगी।
एशियन गेम्स में भाग लेने वाले टीम सदस्य फिलहाल बैंगलोर स्थिति राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में आयोजित शिविर भाग ले रहे हैं।
आगामी दौरे के लिए वीवीएस लक्ष्मण टीम के मुख्य कोच होंगे। फिलहाल सभी खिलाड़ी लक्ष्मण समेत साईराज बहुतुले और मुनीश बाली के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं।
B टीम
भारत की B टीम लेगी हिस्सा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने पहले व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए आयोजन में भाग नहीं लेने का फैसला लिया था।
बाद में बोर्ड ने अपना मन बदला और पुरुष एवं महिला दोनों टीमों को मैदान में उतारने का विकल्प चुना।
इस टूर्नामेंट में भारत के मुख्य खिलाड़ी नहीं खेलेंगे। इसमें भारत की हिस्सा B टीम हिस्सा लेगी।
पुरुष टीम की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभालेंगे। दूसरी ओर, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कमान स्मृति मंधाना को हाथों में होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आगामी एशियन गेम्स में पुरुषों की क्रिकेट प्रतियोगिता 28 सितंबर से शुरू होगी और 8 अक्टूबर तक चलेगी, जबकि महिलाओं की प्रतियोगिता 19 सितंबर से 28 सितंबर तक चलेगी। दोनों प्रतियोगिताएं टी-20 प्रारूप में खेली जाएंगी।
आंकड़े
मलिक के आंकड़ों पर एक नजर
23 साल के मलिक ने भारत की ओर से अब तक 10 वनडे और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
वनडे क्रिकेट में उन्होंने 9 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 30.69 की औसत और 6.54 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए हैं।
टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 8 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 22.09 की औसत और 10.49 की इकॉनमी रेट से अब तक 11 विकेट अपनी झोली में डाले हैं।
टीम
एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम
सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में युवा खिलाड़ियों के पास बड़े मंच पर अपना हुनर दिखाने का अच्छा मौका होगा।
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक और शिवम दुबे।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।