एशियाई खेल: कौन हैं तितास साधु, जिनके प्रदर्शन से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता स्वर्ण?
एशियाई खेलों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 19 रन से हरा दिया। पहली बार भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। मैच में भारतीय गेंदबाजी कमाल की रही और श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलकर सिर्फ 97 रन बनाए। तितास साधु ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
फाइनल मुकाबले में कैसा रहा तितास का प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 116 रन बनाए थे। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मैच निकल ना जाए, लेकिन तितास ने ऐसा कुछ भी होने नहीं दिया। उन्होंने श्रीलंका की टीम को शुरुआती झटके दिए और शीर्ष-3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। उन्होंने 4 ओवर में 1 मेडन ओवर के साथ सिर्फ 6 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी रेट सिर्फ 1.50 की रही।
अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भी किया था कमाल
सिर्फ 18 साल की तितास ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' बनी थीं। भारतीय महिला टीम ने पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब भी तितास ने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन खर्च किए थे और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था।
एशियन गेम्स में ही किया था डेब्यू
तितास ने एशियाई खेलों में ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया है। उन्होंने अपना पहला मैच बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपने पहले मैच में 4 ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए थे और 1 बल्लेबाज को पवेलियन की राह दिखाई थी। उनकी इकॉनमी रेट 2.50 की रही थी। अब तक उन्होंने 2 मुकाबलों में सिर्फ 4 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए हैं। अभी तितास वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाईं हैं।
तितास इस खिलाड़ी को मानती हैं अपना आदर्श
तितास को भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है। पश्चिम बंगाल की रहने वाली तितास नई और पुरानी गेंद दोनों से अच्छी गेंदबाजी करती हैं। वह पश्चिम बंगाल की चिंसुरा की रहने वाली हैं। उनके पिता रणदीप साधु ने उन्हें शुरुआत में क्रिकेट कोचिंग दी थी। तितास की आदर्श पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं। वह भी बंगाल की रहने वाली हैं। तितास चिंसुरा ग्राउंड पर क्रिकेट का अभ्यास कर यहां तक पहुंची हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
एशियन खेलों का फाइनल हारने वाली श्रीलंकाई टीम ने रजत पदक जीता और बांग्लादेश के हिस्से में कांस्य पदक आया। बता दें कि कांस्य पदक के लिए मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराया था।