Page Loader
सचिन तेंदुलकर ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखिए वीडियो
शनिवार सुबह वाराणसी पहुंचे सचिन तेंदुलकर (तस्वीर: X/@sachin_rt)

सचिन तेंदुलकर ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, देखिए वीडियो

Sep 23, 2023
02:29 pm

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में क्रिकेट जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी। कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह वाराणसी पहुंच गए हैं। सचिन, शाह और शास्त्री एयरपोर्ट से काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए और बाबा के दरबार में पूजा-अर्चना की। बाबा के धाम में सचिन तेंदुलकर लाल कुर्ताऔर गमछे में नजर आए।

ट्विटर पोस्ट

सचिन ने की पूजा-अर्चना

स्टेडियम

प्रधानमंत्री के साथ मंच पर रहेंगे ये मेहमान

गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के मंच पर 18 लोग रहेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव, करसन घावरी, दिलीप वेंगसरकर, मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, यूपी के खेलमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या और विधायक त्रिभुवन राम शामिल हैं।

लागत

BCCI खर्च करेगा 330 करोड़

उत्तर प्रदेश सरकार ने स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। BCCI इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा। जिला प्रशासन ने हाल ही में स्टेडियम का डिजाइन जारी किया था। इसके मुताबिक, स्टेडियम की छत अर्धचंद्राकार होगी। फ्लडलाइट के स्टैंड त्रिशूल के आकार के होंगे। लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के आकार का होगा। इसमें वाराणसी के घाटों की सीढ़ियों जैसी दर्शक दीर्घा होगी। स्टेडियम में 30,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी।