Page Loader
बांग्लादेश बनाम भारत: रबया खान ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने 4 विकेट से जीता तीसरा टी-20 (तस्वीर: ट्विटर/@BCBtigers)

बांग्लादेश बनाम भारत: रबया खान ने की टी-20 अंतरराष्ट्रीय की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी

Jul 13, 2023
04:52 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा बांग्लादेश की ओर से रबया खान ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए। यह टी-20 में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने यास्तिका भाटिया (12) को LBW आउट किया। इसके अलावा उन्होंने दीप्ति शर्मा (4) को नाहिदा के हाथों कैच आउट कराया और मीनू मणि (1) को बोल्ड किया।

प्रदर्शन

रबया खान ने डेब्यू मैच में लिए थे 4 विकेट

रबया ने 4 दिसंबर, 2019 को नेपाल के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उस मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 1 वनडे में 57.14 की स्ट्राइक रेट से 4 रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया है। साथ ही 9 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 9 पारियों में उन्होंने 12 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 4 पारियों में उन्होंने 12 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 11 दिसंबर, 2022 को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था।