एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम के कोच होंगे वीवीएस लक्ष्मण
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष टीम के मुख्य कोच होंगे।
हृषिकेश कानिटकर को एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया है।
भारतीय पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा गेंदबाजी कोच के रूप में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली शामिल होंगे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम एशियाई खेलों में पहली बार आएगी नजर
19वें एशियाई खेलों के लिए रुतुराज गायकवाड़ को पुरुष टीम का कप्तान बनाया गया है। दूसरी तरफ महिला टीम की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर ही संभालती हुई नजर आएंगी।
अब तक 2 बार एशियाई खेलों में क्रिकेट आयोजित हुआ है। यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार है। इस बार टी-20 प्रारूप में यह टूर्नामेंट होना है।
अब से पहले इन मैचों की गिनती अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं होती थी।
टीम
ऐसी है एशियाई खेलों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
वनडे विश्व कप को देखते हुए भारत की मुख्य टीम को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं भेजा गया है और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है।
भारतीय पुरुष टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे और प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुडा और साई सुदर्शन।
खेल
पिछले साल होना था एशियाई खेल का आयोजन
एशियाई खेल एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) की अध्यक्षता में चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक होगा।
बता दें कि पहले यह 10 से 25 सितंबर, 2022 के बीच आयोजित होना था, लेकिन चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते इसे 1 साल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
एशियाई खेल तीसरी बार चीन में आयोजित होने जा रहे हैं। इसके अलावा यह एशियाई खेल का 19वां संस्करण होगा।
महिला
महिला टीम पर एक नजर
एशियाई खेलों में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 19 से 28 सितंबर 2023 तक टी-20 प्रारूप में होगी।
भारतीय महिला टीम इस प्रकार है: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बरेड्डी।
स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।