
प्रज्ञान ओझा IPL गवर्निंग काउंसिल में छोड़ सकते हैं पद, गोवा में होगी वार्षिक आम बैठक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की गोवा में होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय होने की उम्मीद है।
इनमें से एक महत्वपूर्ण बदलाव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की गवर्निंग काउंसिल में भी संभावित है। महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए एक नई गवर्निंग काउंसिल का भी गठन हो सकता है।
IPL गवर्निंग काउंसिल में अन्य खिलाड़ियों को भी शामिल किया जा सकता है। वर्तमान में यह भूमिका प्रज्ञान ओझा के पास है।
रिपोर्ट
प्रज्ञान स्वेच्छा से कर रहे पद छोड़ने पर विचार
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान स्वेच्छा से पद छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
ओझा ने परिषद में तीन साल तक काम किया है। पिछले साल ही उन्हें भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (CA) द्वारा निकाय के लिए चुना गया था। हालांकि, वह अपने कार्यकाल को कुछ और वर्षों या उससे भी अधिक समय तक बढ़ा सकते थे।
इसके अलावा ऐसी संभावना है कि WPL के लिए एक गवर्निंग काउंसिल की स्थापना की जाएगी।
रिपोर्ट
एजेंडे में लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति शामिल
25 सितंबर की बैठक के एजेंडे में उस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी, जिसमें कहा गया था कि IPL की गवर्निंग काउंसिल में जनरल बॉडी के 2 प्रतिनिधियों का चुनाव और शामिल किया जाए।
उम्मीद है कि मौजूदा सदस्य, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अरुण सिंह धूमल और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल से अविषेक डालमिया अपनी भूमिकाएं जारी रखेंगे।
एजेंडे में लोकपाल और नैतिकता अधिकारी की नियुक्ति शामिल है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण काम पुरुषों की चयन समिति की समीक्षा है।