LOADING...
WPL 2023: मुंबई ने दिल्ली को दिया 110 रन का लक्ष्य 
दिल्ली ने की कमाल की गेंदबाजी (तस्वीर: ट्विटर/@mipaltan)

WPL 2023: मुंबई ने दिल्ली को दिया 110 रन का लक्ष्य 

Mar 20, 2023
09:00 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 8 विकेट खोकर 109 रन बनाए हैं। मुंबई के बल्लेबाजों ने निराश किया और निरंतर अंतराल में अपने विकेट खोए। मुंबई से पूजा वस्त्राकर ने सर्वाधिक 26 रन का योगदान दिया। दूसरी तरफ दिल्ली की ओर से 3 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मुंबई की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुवात 

मुंबई की खराब शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की खराब शुरुआत रही और टीम ने 21 के स्कोर तक अपने शीर्षक्रम के 4 विकेट खो दिए। इस बीच यास्तिका भाटिया (1), हेली मैथ्यूज (5), नेट साइवर-ब्रंट (0) और अमेलिया केर (4) पवेलियन लौट गई। दिल्ली की ओर से पॉवरप्ले के दौरान मरिजन कप्प ने घातक गेंदबाजी की और अपनी लगातार 2 गेंदों में यास्तिका और साइवर-ब्रंट के विकेट चटका दिए थे।

साझेदारी 

वस्त्राकर और हरमनप्रीत ने की 37 रन की साझेदारी 

मुश्किल घड़ी में कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्राकर ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों में 37 रन की अहम साझेदारी की। युवा ऑलराउंडर पूजा ने 19 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 26 रन की पारी खेली। वह 58 के स्कोर पर, पारी के 12वें ओवर के दौरान पांचवे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गई। उन्हें जेस जोनासन ने राधा यादव के हाथों कैच आउट कराया।

हरमनप्रीत 

कप्तान हरमनप्रीत नहीं खेल पाई बड़ी पारी 

कप्तान हरमनप्रीत आज कुछ कमाल नहीं कर सकी और 26 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके लगाए। निचले क्रम में इस्सी वोंग और अमनजोत कौर ने उपयोगी रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। वोंग पारी के आखिरी ओवर में आउट हो गई। उन्होंने 24 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। अमनजोत ने 16 गेंदों में 19 रन बनाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी 

नई गेंद से घातक गेंदबाजी करने वाली मरिजन कप्प ने मिडिल ओवर्स में भी किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 13 रन देकर 2 विकेट लिए। पूनम यादव ने 1 ओवर में बिना विकेट लिए 18 रन लुटाए। शिखा पांडे ने अपने 4 ओवरों में 21 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। अरुंधति रेड्डी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 10 रन देते हुए 1 विकेट लिया।