एशियाई खेल 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची, बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया
एशियाई खेल 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने एशियाई खेलों की टी-20 स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी रविवार को ही पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जिसके विजेता से भारत का सामना होगा। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम 17.5 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर केवल 51 रन ही बना पाई। टीम की ओर से कप्तान निगार सुल्ताना (12) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 52 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने सर्वाधिक 20* रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मरूफा अख्तर और फाहिमा खातून ने 1-1 विकेट लिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
बांग्लादेश के खिलाफ इस प्रारूप में विकेटों के लिहाज से यह भारत की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। इससे पूर्व भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 11 मार्च, 2014 के दिन भी 8 विकेट से हराया था।
भारत ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
भारतीय टीम आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ लड़खड़ाती हुई नजर आई। 19 के स्कोर पर टीम को कप्तान स्मृति मंधाना (7) के रूप में पहला झटका लगा। वह मरूफा का शिकार बनीं। इसके बाद 40 के स्कोर पर दूसरी सलामी बल्लेबाज शफाली वर्मा 17 के निजी स्कोर पर आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (21) दूसरे विकेट के लिए रोड्रिगेज और शफाली के बीच हुई।
बांग्लादेश का भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर
बांग्लादेश महिला टीम का यह टी-20 प्रारूप में भारतीय टीम के खिलाफ अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। इसके पूर्व भारत के खिलाफ बांग्लादेश का न्यूनतम स्कोर 54 रन का था जो उसने 26 नवंबर, 2016 को बैंकाक में बनाया था। तब बांग्लादेश टीम 18.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी। इस प्रारूप में ओवरऑल बांग्लादेश का सबसे छोटा स्कोर 30 रन का है जो उसने पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ (अक्टूबर, 2018) बनाया था।
भारतीय गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही बांग्लादेश की बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सकी और साधारण स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की ओर से सबसे बढ़िया प्रदर्शन तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर का रहा। उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पैल में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 4.20 की रही। इसके अलावा भारत की ओर से तितास साधु, अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट लिए।
वस्त्रकर के करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
वस्त्रकर ने रविवार को गेंद से धमाल मचाते हुए पहली बार इस प्रारूप में 4 विकेट हॉल लिए। यह उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। उन्होंने अपने धारदार स्पैल से पावरप्ले के दौरान ही बांग्लदाेश टीम को घुटनों पर ला दिया था। 23 वर्षीय खिलाड़ी ने 52 महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6.03 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट हासिल लिए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 5.78 की इकॉनमी से 6 विकेट दर्ज हैं।