
गौतम गंभीर ने की बाबर आजम की तारीफ, कहा- उनकी गुणवत्ता का स्तर अलग
क्या है खबर?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की प्रतिभा की सराहना की है।
उन्होंने विश्व कप में अपने कौशल से धमाल मचाने की बाबर की क्षमता पर भरोसा जताया है।
हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2023 के पहले मैच में नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ बाबर ने 131 गेंदों पर 151 रन की पारी खेली थी।
हालांकि, इसके बाद टूर्नामेंट में वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे।
बयान
गंभीर ने की बाबर की तारीफ
स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और डेविड वार्नर जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन बाबर की गुणवत्ता बेजोड़ है।
उन्होंने कहा, "बाबर में वह हर गुण है जिससे वह विश्व कप में आग लगा सकते हैं। मैंने बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं जिनके पास बल्लेबाजी के लिए बहुत समय हो। मेरा मानना है कि रोहित, विराट, केन, रूट और वार्नर हैं, लेकिन बाबर की गुणवत्ता का स्तर अलग है।"
प्रदर्शन
बाबर का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक प्रदर्शन
31 मई, 2015 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले बाबर ने अपने करियर में 108 मुकाबले खेले हैं।
इस दौरान 105 पारियों में उन्होंने 5,409 रन बनाए हैं। बाबर की औसत 58.16 की और स्ट्राइक रेट 89.12 की रही है। वनडे में उन्होंने 28 अर्धशतक और 19 शतक लगाए हैं।
इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 158 रन है। उन्होंने 49 टेस्ट में 3,772 रन और 104 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,485 रन बनाए हैं।