बॉलिंग कोच भरत अरुण ने किया खुलासा, इस कारण आग उगल रहे हैं भारतीय तेज़ गेंदबाज़
मौजूदा वक्त में दुनियाभर में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का बोलबाला है। सिर्फ विदेशों में ही नहीं बल्कि भारतीय पिचों पर भी भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आग उगल रहे हैं। वर्तमान में हर कोई मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह की बात कर रहा है। इस बीच भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के पीछे काम कर रहे बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों भारतीय तेज़ गेंदबाज़ इस वक्त खतरनाक गेंदबाज़ी कर रहे हैं। जानिए पूरी खबर।
डे-नाइट टेस्ट में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने लिए थे सभी विकेट
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का कहर हाल ही में कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच में भी देखने को मिला। इस टेस्ट में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने बांग्लादेश के 19 विकेट लिए। वहीं एक बल्लेबाज़ दूसरी पारी में रिटायर्ड हर्ट रहा था। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत के तेज़ गेंदबाज़ों ने 14 बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। इस सीरीज़ में भारतीय स्पिनर्स को सिर्फ पांच विकेट ही मिले।
भरत अरुण ने बताया मोहम्मद शमी की सफलता का राज़
भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण ने अंग्रेज़ी अखबार टाइम्स आफ इंडिया को दिए साक्षात्कार में मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "शमी काफी मज़बूत खिलाड़ी है। वह अनजाने में डेली उपवास रखता है। जब उसकी लाइफ में मुश्किलें चल रही थीं, तब वह काफी गुस्से में रहता था। तब मैंने और रवि शास्त्री ने उसे समझाया। हमने उससे कहा कि अपना गुस्सा गेंदबाज़ी करते वक्त निकालो। इसके शमी एक बैल की तरह जुट गया और सफलता हासिल की।"
शमी की सीम और उसका रीलिजिंग प्वाइंट ट्रैजक्ट्री वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे शानदार- भरत अरुण
शमी के बारे में भरत अरुण ने आगे कहा कि शमी की सीम और उसका रीलिजिंग प्वाइंट ट्रैजक्ट्री वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे शानदार है। जब वह 140 से ज्यादा की गति से बॉलिंग करता है, तो बल्लेबाज़ों को उसे जज करने में काफी दिक्कतें होती हैं। उन्होंने कहा, "सीम पोज़ीशन के साथ शमी को लैटरल मूवमेंट भी मिलता है। जब वह सीधी सीम से पिच पर हिट करता है तो बल्लेबाज़ों को उसे खेलने में और भी मुश्किल होती है।"
इशांत जैसे गेंदबाज़ विश्व में बहुत कम हैं- अरुण
इशांत शर्मा के बारे में बात करते हुए भरत अरुण ने कहा, "इशांत जैसे गेंदबाज़ विश्व में बहुत कम हैं, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराते हैं। इंग्लैंड का बेन स्टोक्स भी ऐसा ही करता है।" उन्होंने आगे कहा, "इशांत का रिस्ट पोज़ीशन बेहद खास और वह काफी लंबा भी है, इसलिए उसे काफी मदद मिलती है। इसी कारण इशांत एक खतरनाक गेंदबाज़ बनकर उभरे हैं।" अरुण ने आगे कहा कि हमारे सभी गेंदबाज़ ज़मीन से जुड़े हुए हैं।
अरुण ने क्रिकेट के प्रति तेज़ गेंदबाज़ों की ईमानदारी को भी दिया उनकी सफलता का श्रेय
भरत अरुण ने क्रिकेट के प्रति भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों की ईमानदारी को भी उनकी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "ये सभी गेंदबाज एक दूसरे के प्रति और टीम मैनेजमेंट के साथ काफी ईमानदार हैं।" उन्होंने उदाहरण देते हुए आगे कहा, "जब सिडनी टेस्ट में इशांत फिट महसूस नहीं कर रहे थे, तो वह खुद आए और उन्होंने कहा मैं नहीं खेल पाउंगा। इसके बाद बुमराह ने भी ऑस्ट्रेलिया दौरे की थकान के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर आराम मांगा था।"
पिछले दो सालो में शानदार रहा है भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने 2018 में 12 टेस्ट में 47 विकेट और 2019 में अब तक आठ टेस्ट में 33 विकेट लिए हैं। इशांत शर्मा ने पिछले साल जहां 11 टेस्ट में 41 विकेट लिए, वहीं इस साल अब तक वह छह टेस्ट में 25 विकेट ले चुके हैं। बुमराह ने पिछले साल नौ टेस्ट में 48 और इस साल तीन टेस्ट में 14 विकेट लिए हैं। वहीं उमेश यादव दो सालों में नौ टेस्ट में 43 विकेट ले चुके हैं।