
मां की आखिरी इच्छा पूरी करने को तैयार नसीम शाह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे टेस्ट डेब्यू
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस दौरे पर टी-20 सीरीज़ में बुरी तरह से हार झेलने के बाद अब पाकिस्तान को 21 नवंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है।
इस दौरे पर टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 16 वर्षीय तेज़ गेंदबाज नसीम शाह को चुना है। बताया जा रहा है कि नसीम पहले टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं।
राइट आर्म तेज गेंदबाज नसीम शाह अपनी स्पीड के लिए जाने जाते हैं।
आखिरी इच्छा
मां की आखिरी इच्छा पूरी करेंगे नसीम शाह
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही नसीम की मां का निधन हो गया था। हालांकि, गम में डूबे होने के बावजूद नसीम अपने टेस्ट डेब्यू की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि नसीम ने अपने घर पर बात की थी और घरवालों का कहना है कि उनकी मां की आखिरी इच्छा थी कि वह पाकिस्तान के लिए खेले।
ऐसे में नसीम ब्रिस्बेन में होने वाले पहले टेस्ट में अपने डेब्यू की तैयारी में लगे हैं।
बयान
'हर कोई नसीम के आसपास है और सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा न हो'
PCB के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, "नसीम ने अपने परिवार से बात की। उन्होंने कहा कि तुम्हारी अम्मी भी चाहती थी कि तुम पाकिस्तान के लिए खेलो। हर कोई उसके आसपास है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि वह तन्हा न हो।"
रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी होंगे नसीम शाह
बता दें कि नसीम अगर 21 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीन पर डेब्यू करने वाले सबसे युवा (16 साल, 279 दिन) खिलाड़ी होंगे।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में सबसे कम उम्र (17 साल, 239 दिन) में डेब्यू का रिकॉर्ड आईडी क्रेग के नाम है।
वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र (14 साल, 277 दिन) में डेब्यू का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हसन रज़ा के नाम है। हालांकि, यह विवादित भी है।
खासियत
अच्छी गति से तेज़ गेंदबाज़ी करते हैं नसीम शाह
16 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह की खासियत है कि वह तेज गति के साथ निरंतर गेंदबाज़ी कर सकते हैं।
हाल ही में घरेलू क्रिकेट में नसीम ने अपनी गेंदबाज़ी से सभी को प्रभावित किया है। नसीम तेज़ी और सटीक लाइन लेंथ से गेंदबाज़ी करने में सक्षम हैं।
15 फरवरी 2003 को जन्मे नसीम ने सात प्रथम श्रेणी मैचों में 16.66 की शानदार औसत से 27 विकेट लिए हैं। वहीं चार टी-20 में नसीम के नाम तीन विकेट भी हैं।
नियंत्रण
नसीम शाह का अपनी गति पर नियंत्रण कमाल का है- मिस्बाह
पाकिस्तान टीम के चीफ सेलेक्टर और हेड कोच मिस्बाह को उम्मीद है कि नसीम ऑस्ट्रेलिया में धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।
मिस्बाह ने कहा, "नसीम शाह के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उसका अपनी गति पर नियंत्रण कमाल का है। नसीम ने यहां भी अच्छी गेंदबाजी की है और वह हमारे लिये मैच विनर साबित हो सकता है।"
उन्होंने आगे कहा, "हम भी देखना चाहते हैं कि नसीम ऑस्ट्रेलियाई हालात में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।"
निराश
अभ्यास मैच में नसीम शाह ने किया था निराश
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट 21 नवंबर से खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज़ के आगाज़ से पहले पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला था।
अभ्यास मैचों में नसीम कुछ खास प्रभावित नहीं कर सके थे। हालांकि, पहले अभ्यास मैच में नसीम को सिर्फ आठ ओवर मिले थे, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया था। दूसरे मैच में उन्हें सफलता नहीं मिली।