ईशांत शर्मा द्वारा टेस्ट क्रिकेट में किए गए यादगार प्रदर्शनों पर एक नजर
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने ईडन गार्डन में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की। ईशांत ने मात्र 22 रन खर्च करते हुए पांच बांग्लादेशी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही ईशांत ने कई बेहतरीन रिकॉर्ड्स को भी अपने नाम किया। एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में अब तक ईशांत द्वारा किए गए बेहतरीन प्रदर्शनों पर।
इस स्पेशल क्लब में शामिल हुए ईशांत
ईशांत टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे कम रन खर्च करके पांच विकेट हासिल करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र सात रन खर्च करके पांच विकेट झटके थे और वह टेस्ट में सबसे कम रन खर्च करके पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इसके अलावा भारत में ईशांत ने दूसरी बार पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं।
लॉर्ड्स में किया इंग्लैंड को ढेर
2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी तो ईशांत ने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान अपने टेस्ट करियर का बेस्ट फिगर हासिल किया था। पहली पारी में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 74 रन खर्च करके सात विकेट झटक लिए। ईशांत ने इंग्लिश टीम के मिडिल ऑर्डर को हिला दिया और भारत ने मुकाबला 95 रनों से अपने नाम किया।
न्यूजीलैंड में लिए 51 रन देकर छह विकेट
फरवरी 2014 में भारत ने वेलिंग्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में न्यूजीलैंड को झकझोर कर रख दिया था। ईशांत ने 51 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किए और मोहम्मद शमी (4/70) के साथ मिलकर किवी पारी को 192 के स्कोर पर समेट दिया। भारत ने 438 रन बनाए और न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में भी 94 के स्कोर पर पांच विकेट गिरा दिए, लेकिन मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
वेस्टइंडीज में कराई भारत की वापसी
2011 में ब्रिजटाउन में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाए रखने के लिए ईशांत ने 55 रन देकर छह विकेट हासिल किए। पहली पारी में भारतीय टीम 201 रन ही बना सकी थी, लेकिन ईशांत की शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने मेज़बान टीम को 190 के स्कोर पर समेट दिया। ईशांत ने अपनी विविधताओं का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया और विंडीज टीम के अहम विकेट चटकाए।
पहले डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश पर बरसे ईशांत
भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और 30.3 ओवरों में बांग्लादेश को 106 के स्कोर पर समेट दिया। ईशांत ने लगभग 12 साल बाद भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट हासिल किए और कुल 22 रन खर्च करते हुए पांच विकेट चटकाए। शार्ट पिच और इनस्विंग के साथ ईशांत बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे।