Page Loader
ईशांत शर्मा ने बताया इस साल अपना एकमात्र उद्देश्य, जानें

ईशांत शर्मा ने बताया इस साल अपना एकमात्र उद्देश्य, जानें

May 09, 2019
04:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा के लिए IPL का 12वां सीज़न किसी एक खुशनुमा सपने की तरह बीत रहा है। दिल्ली कैपिटल्स को IPL के इतिहास में पहली बार नॉकआउट मुकाबले में जीत दिलाने में ईशांत शर्मा का बहुत बड़ा योगदान रहा है। स्पोर्ट्स वेबसाइट ESPNCricinfo से खास बातचीत में ईशांत शर्मा ने कहा कि अब उनका मकसद दिल्ली के लिए IPL ट्रॉफी जीतना है। आइये जानते हैं कि ईशांत शर्मा ने क्या कुछ कहा।

उद्देश्य

IPL 2019 जीतना है ईशांत का उद्देश्य

स्पोर्ट्स वेबसाइट ESPNCricinfo से बातचीत में ईशांत ने कहा कि उनका उद्देश्य IPL 2019 का खिताब जीतना है। ईशांत ने विश्वास के साथ कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि हम IPL 2019 का खिताब जीतेंगे। मैं नहीं जानता कि क्यों, लेकिन मुझे यह विश्वास है।" आपको बता दें कि अगर दिल्ली कैपिटल्स IPL 2019 का खिताब जीतने में सफल होती है, तो यह उसका पहला खिताब होगा। दिल्ली ने अभी तक इस लीग का फाइनल भी नहीं खेला है।

बयान

"मैं अपनी टीम के लिए हर गेम जीतना चाहता हूं"

ईशांत ने कहा, "मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो यह सोचता हो कि ये क्या है, वो क्या है। मैं बस अपनी टीम के लिए हर गेम जीतना चाहता हूं। मेरा मुख्य उद्देश्य IPL 2019 का खिताब जीतना है।"

IPL 2019 नीलामी

ईशांत का दावा- नहीं देखी IPL 2019 की नीलामी

दिल्ली कैपिटल्स द्वारा IPL 2019 की नीलामी में खरीदे जाने पर ईशांत ने कहा कि उन्होंने IPL 2019 की नीलामी नहीं देखी। क्योंकि वह उस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट पर ध्यान दे रहे थे। ईशांत ने कहा, "हम पर्थ टेस्ट के बारे में बात कर रहे थे, जब मुझे BCCI का फोन आया, तो उन्होंने मुझे दिल्ली द्वारा चुने जाने की बधाई दी।" ईशांत ने दावा किया कि इस तरह उन्हें अपने खरीदे जाने की बात पता चली।

बयान

"टीम प्रबंधन से शानदार सहयोग मिला है"

ईशांत ने कहा, "मुझे पावर-प्ले में 18 गेंदे फेंकनी होती हैं, लेकिन मुझे टीम प्रबंधन से शानदार समर्थन मिला है, भले ही मैंने ज़्यादा विकेट न लिए हों। इसके अलावा दूसरे छोर पर कगीसो रबाडा का होना मेरे लिए एक बड़ा बूस्ट था।"

डेथ बॉलिंग

ईशांत जानते हैं कि उनकी डेथ बॉलिंग में सुधार हुआ है

अपनी डेथ बॉलिंग के बारे में बात करते हुए ईशांत ने कहा कि IPL में लगभग हर गेंदबाज़ को डेथ ओवरों में रन पड़ते हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि उन्होंने अपनी डेथ बॉलिंग में इकॉनमी रेट में काफी सुधार किया है। उन्होंने कहा, "मैंने डेथ ओवरों में आठ से कम इकॉनमी रेट से रन दिए।" ईशांत ने कहा, "हां, अतीत में मैंने रन दिए हैं। आपको देखना चाहिए कि मैं अभी क्या कर रहा हूं।"

बयान

ईशांत लंबे समय से नकल बॉल पर मेहनत कर रहे हैं

ईशांत ने कहा, "अभी मैं उठ रहा हूँ और जब भी चाहूँ लंबी छलांग मार सकता हूँ। टच वुड। लेकिन आखिरी क्षण तक उस गेंद को पकड़ना, अपनी पकड़ बदलना, ये वो चीज़ें हैं जिन पर मुझे काम करने की और ज़रूरत है।"

ताकत

अपनी ताकत पर वापस आया हूं- ईशांत शर्मा

पावर-प्ले में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के सामने गेंदबाज़ी करते हुए अपनी मानसिकता के बारे में बात करते हुए ईशांत ने कहा कि प्रेशर उन्हें गेम पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है। ईशांत शर्मा ने आगे कहा, "मैं अपनी ताकत पर वापस आउंगा। चाहे वह यॉर्कर हो, लेंथ बॉल हो या नकल बॉल हो। नकल बॉल पर मुझे मेरी लंबाई के कारण ज़्यादा अछाल मिलता है। और साथ ही स्पीड कम हो जाती है।"