चंडिका हथुरुसिंघा को रिप्लेस कर मिकी आर्थर बन सकते हैं श्रीलंका के अगले कोच
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के हेड कोच बन सकते हैं।
क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्थर जल्द ही श्रीलंका के वर्तमान हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा को रिप्लेस कर सकते हैं।
हालांकि, अभी आर्थर ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से किसी तरह का करार नहीं किया है, लेकिन श्रीलंका बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें कोच नियुक्त करने का विश्वास जताया है।
आइये विस्तार से जानें पूरी खबर।
श्रीलंका क्रिकेट टीम
अभी हेड कोच के पद पर बने हुए हैं चंडिका हथुरुसिंघा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंडिका हथुरुसिंघा अभी फिलाहल श्रीलंका के हेड कोच के पद पर बने हुए हैं।
हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 2019 क्रिकेट विश्व कप के बाद से ही नए कोच की तलाश कर रहा है।
श्रीलंका को अगले महीने पाकिस्तान से उसके घर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में इस सीरीज़ से पहले श्रीलंका के नए कोच पर फैसला लिया जा सकता है।
SLC
हम मिकी के साथ बातचीत कर रहे हैं- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड
बता दें कि श्रीलंका क्रिकेट टीम का हेड कोच बनने की रेस में इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज़ मार्क रामप्रकाश भी शामिल हैं।
हालांकि, मिकी आर्थर काफी अनुभवी कोच रहे हैं और एशियाई कंडीशंस को अच्छे से जानते हैं, ऐसे में आर्थर के कोच बनने की संभावना ज्यादा है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के CEO एश्ले सिल्वा ने कहा, "हम मिकी के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम यह समझते हैं कि हम करार पर पहुंचने में सक्षम हैं।"
कार्यकाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नहीं बढ़ाया था मिकी आर्थर का कार्यकाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2019 क्रिकेट विश्व कप में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए मिकी आर्थर का कार्यकाल आगे नहीं बढ़ाया था।
आर्थर का कार्यकाल अगस्त में खत्म हुआ था।
आर्थर ने 2016 टी-20 विश्व कप के बाद वकार यूनुस को रिप्लेस कर पाकिस्तान टीम की बागडोर अपने हाथो में ली थी। आर्थर की कोचिंग में ही पाकिस्तान ने 2017 चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था।
करियर
मिकी आर्थर का कोचिंग करियर
आर्थर ने 1986 से 2001 तक साउथ अफ्रीका के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। घरेलू क्रिकेट में आर्थर के नाम 10,000 से ज्यादा रन हैं।
इसके बाद आर्थर ने क्रिकेट से संन्यास लेकर कोच बनने का फैसला किया। आर्थर ने 2003 में साउथ अफ्रीका की घरेलू टीम से अपने कोचिंग करियर का आगाज़ किया।
2005 में आर्थर साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच बने और 2010 तक अपने पद पर बने रहे। आर्थर ऑस्ट्रेलिया के भी कोच रहे हैं।