भारत बनाम बांग्लादेश: जानिए ग्रीन पार्क स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे और आखिरी टेस्ट में 27 सितंबर से बांग्लादेश क्रिकेट टीम से भिड़ेगी।
फिलहाल सीरीज में बढ़त बना चुकी मेजबान टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेशी टीम अपनी पिछली गलतियों में सुधार करने का प्रयास करेगी।
सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाना है।
आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
इतिहास
अब तक 23 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है ग्रीन पार्क स्टेडियम
ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1945 में बनकर तैयार हुआ था।
यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच जनवरी, 1952 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था।
यहां अब तक 23 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 7 मैच जीते हैं, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 3 मुकाबले अपने नाम (ड्रॉ- 13) किए हैं।
जानकारी
भारत ने ग्रीन पार्क में जीते हैं कुल 7 टेस्ट
भारतीय टीम ने इस मैदान पर 23 में से 7 टेस्ट जीते हैं और 3 मुकाबले हारे हैं। इसके अलावा 13 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश ने ग्रीन पार्क में कोई मैच नहीं खेला है।
पिच
कैसा रहता है पिच का मिजाज?
कानपुर की पारंपरिक काली मिट्टी की पिच में स्पिनरों को काफी मदद मिलती है। खेल के आगे बढ़ने के साथ यह नीची और धीमी होती जाती है।
स्टेडियम के क्यूरेटर ने शिव कुमार ने PTI से कहा, "कानपुर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले 2 सत्रों में यहां उछाल मिलेगा और पहले 2 दिन बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। आखिरी 3 दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।"
मौसम
क्या मैच में दिखेगा बारिश का खलल?
एक्यूवेदर के अनुसार, टेस्ट मैच से पहले और उसके दौरान बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है।
26 सितंबर को यानी मैच की पूर्व संध्या पर गरज के साथ बारिश की 79 प्रतिशत संभावना है।
27 सितंबर को पहले दिन बारिश की संभावना 93 प्रतिशत है।
28 सितंबर (दूसरे दिन) को बारिश की संभावना थोड़ी कम होकर 80 प्रतिशत और फिर 29 सितंबर (तीसरे दिन) को 59 प्रतिशत है।
आखिरी 2 दिन में मौसम में साफ रहने की उम्मीद है।
प्रदर्शन
इन भारतीय खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन
इस मैदान पर टेस्ट में सबसे ज्यादा रन गुंडप्पा विश्वनाथ ने बनाए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट की 12 पारियों में 86.22 की औसत से 776 रन बनाए हैं।
कपिल देव ने 9 टेस्ट की 9 पारियों में 27.84 की औसत से 25 विकेट झटके हैं।
मौजूदा टीम में रविंद्र जडेजा ने 4 पारियों में 142 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 2 पारियों में 103 रन बनाए हैं।
अश्विन ने गेंदबाजी में 16 और जडेजा ने 11 विकेट लिए हैं।