भारत बनाम बांग्लादेश: रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली है। वह भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकालकर सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। इसी के साथ इस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे आज तक कोई भी खिलाड़ी नहीं बना पाया था। आइए उनके इस रिकॉर्ड पर एक नजर डाल लेते हैं।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 20 से ज्यादा बार 50+ का स्कोर बनाने के साथ 30 से ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले टेस्ट में पहले खिलाड़ी बने हैं। उन्होंने 36 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। बल्लेबाजी में इस खिलाड़ी ने 6 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन है। टेस्ट में अश्विन दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं। भारतीय सरजमीं पर उनका बल्ला जमकर बोलता है।
कैसी रही अश्विन की पारी?
अश्विन नंबर-8 पर बल्लेबाजी करने आए थे। जब केएल राहुल 52 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए, उस समय अश्विन बल्लेबाजी करने आए। एक समय भारतीय टीम का स्कोर 144/6 था। अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर पारी संभाली और स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। बांग्लादेश का कोई भी गेंदबाज उनपर दबाव नहीं डाल पाया। खराब गेंदों को अश्विन ने आसानी से बाउंड्री के पार पहुंचाया। बता दें कि अश्विन अपने घरेलू मैदान (चेन्नई) पर खेल रहे हैं।