बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकती है भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से शुरू होगा। इस सीरीज में भारतीय टीम और खिलाड़ी कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं। ऐसे में आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
चौथी सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टीम
अगर भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ पहला मुकाबला जीत लेती है तो यह टेस्ट क्रिकेट में उनकी 179वीं जीत होगी। इसी के साथ वह सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली संयुक्त रूप से चौथी टीम बन जाएगी। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने भी 179 टेस्ट मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों से ज्यादा जीत सिर्फ वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (183 जीत), इंग्लैंड (397 जीत) और ऑस्ट्रेलिया (414 जीत) दर्ज की है। भारतीय टीम ने अब तक 579 टेस्ट खेले हैं।
ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकती है भारतीय टीम
अगर रोहित शर्मा की टीम पहला टेस्ट मैच जीत जाती है तो टीम इतिहास रच देगी। 92 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब टेस्ट जीत की संख्या हार से ज्यााद होगी। भारत ने 579 टेस्ट में 178 जीते हैं और 178 हारे हैं। 222 मैच ड्रॉ रहे हैं और 1 में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के नाम टेस्ट में हार से ज्यादा जीत है।
विराट कोहली बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने 113 मैचों की 191 पारियों में 49.15 की औसत से 8,848 रन बनाए हैं। वह 152 रन और बनाते हैं तो टेस्ट करियर में 9000 रन पूरे कर लेंगे। कोहली 1 शतकीय पारी के साथ टेस्ट शतकों के मामले में डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ देंगे। कोहली 58 रन और बनाते हैं तो अपने 27,000 अंतरराष्ट्रीय करियर (सभी प्रारूपों को मिलाकर) रन पूरे कर लेंगे। उन्होंने अब तक 591 पारियों में 26,942 रन बनाए हैं।
ये बड़े रिकॉर्ड्स बना सकते हैं जडेजा और अश्विन
इस सीरीज में अगर रविंद्र जडेजा 6 विकेट लेते हैं तो उनके 300 टेस्ट विकेट पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ 7वें गेंदबाज होंगे। रविचंद्रन अश्विन अगर इस सीरीज में 4 विकेट लेते हैं तो विश्व के आठवें सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले गेंदबाज बन जाएंगे। वह कोर्टनी वॉल्श को पीछे छोड़ देंगे, जिन्होंने 132 टेस्ट में 24.44 की औसत से 519 विकेट चटकाए थे। अश्विन के नाम अभी 100 टेस्ट में 516 विकेट है।