टेस्ट क्रिकेट: इन भारतीय बल्लेबाजों ने एक सीरीज में लगाए हैं 2 दोहरे शतक
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने बेमिसाल करियर में रिकॉर्ड 12 दोहरे शतक लगाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम से अब तक 13 बल्लेबाजों ने एक से अधिक दोहरे शतक लगाए हैं। इनमें से अब तक सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाने का कारनामा किया है। आइए उनके बारे में जानते हैं।
वीनू मांकड़
भारतीय टीम ने 1955-56 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज खेली थी। घर पर खेलते हुए भारत ने उस सीरीज को 2-0 से जीता था। उस सीरीज में वीनू मांकड़ ने 2 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 223 रन और पांचवें टेस्ट की पहली पारी में 231 रन बनाए थे। उन्होंने उस सीरीज में 4 टेस्ट की 5 पारियों में 105.20 की औसत के साथ 526 रन बनाए थे।
विराट कोहली
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल्लेबाजी के तमाम रिकॉर्ड्स बना चुके विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाए थे। नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 213 रन बनाए थे। इसके बाद अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 243 रन बनाए थे। उन्होंने 3 मैचों की उस सीरीज की 5 पारियों में 152.50 की औसत के साथ 610 रन बनाए थे।
यशस्वी जायसवाल
भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार 2 दोहरे शतक लगाए थे। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 209 रन और तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए थे। जायसवाल ने उस सीरीज में 9 पारियों में 89.00 की औसत के साथ 712 रन बनाए थे। भारत ने उस सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया था।
एक टेस्ट सीरीज में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं ब्रैडमैन
किसी एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 3 दोहरे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड ब्रैडमैन के नाम पर दर्ज है। उन्होंने 1930 में खेली गई एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था। उन्होंने उस सीरीज में 7 पारियों में 139.14 की औसत के साथ 910 रन बनाए थे। बता दें कि ब्रैडमैन टेस्ट इतिहास में सबसे बेहतर औसत वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए थे।