भारत बनाम बांग्लादेश: पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को नहीं मिला मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ चेन्नई में शुरू हुए पहले टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 तेज गेंदबाजों को शामिल किया है। ऐसे में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल दोनों को टीम में नहीं चुना गया है। तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में मौका मिला है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
आकाश दीप का दलीप ट्रॉफी में अच्छा रहा था प्रदर्शन
आकाश ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले दौर के मुकाबले में इंडिया-A की ओर से खेलते हुए इंडिया-B के खिलाफ पहली पारी में 4 विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए थे। घातक गेंदबाजी करने वाले बंगाल के इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया था। उन्होंने दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे। वह भारत की ओर से 1 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट लिए थे।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज। बांग्लादेशी टीम: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद और नाहिद राणा।
एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने जीते हैं 15 टेस्ट
चिदंबरम स्टेडियम भारत के सबसे पुराने स्टेडियमों में से एक है, जो साल 1916 में बनकर तैयार हुआ था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी, 1934 में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट प्रारूप में खेला गया था। भारतीय टीम ने यहां 34 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। 15 मैच में टीम को जीत और 7 में उसे हार मिली है। 1 मैच टाई और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश इस मैदान पर पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलेगा।