LOADING...
भारत बनाम बांग्लादेश, टेस्ट क्रिकेट: घरेलू सरजमीं पर कुलदीप यादव के शानदार आंकड़ों पर एक नजर
कुलदीप यादव बांग्लादेश के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम बांग्लादेश, टेस्ट क्रिकेट: घरेलू सरजमीं पर कुलदीप यादव के शानदार आंकड़ों पर एक नजर

Sep 18, 2024
05:33 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 19 सितंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। सीरीज में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। भारतीय सरजमीं की पिचें स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है, ऐसे में पहले टेस्ट में 3 स्पिन गेंदबाज खेल सकते हैं। अब तक उन्होंने भारत में कई कमाल के स्पेल डाले हैं और उनके आंकड़े कमाल के रहे हैं। आइए उसपर एक नजर डाल लेते हैं।

आंकड़े

भारतीय सरजमीं पर कुलदीप के आंकड़े 

भारतीय सरजमीं पर कुलदीप ने पहला टेस्ट मैच साल 2017 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 16 पारियों में 21.82 की उम्दा औसत के साथ 35 विकेट झटके हैं। उन्होंने 2 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/57 का रहा है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के कारण कुलदीप को ज्यादा मौके नहीं मिलते हैं। अगर उन्हें ज्यादा मौके मिलते तो आंकड़े और कमाल के होते।

बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ 1 टेस्ट में लिए हैं 8 विकेट

बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 में कुलदीप ने एकमात्र टेस्ट मैच खेला था। उस मुकाबले की 2 पारियों में उन्होंने 14.12 की उम्दा औसत के साथ उन्होंने 8 विकेट झटके थ। उन्होंने उस मैच में 5 विकेट हॉल भी लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा था। कुलदीप ने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा विकेट इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ लिए हैं। उन्होंने 6 टेस्ट की 11 पारियों में 22.28 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।

तय

कुलदीप का खेलना हो गया है तय 

PTI के मुताबिक, भारतीय टीम पहले टेस्ट में अश्विन, जडेजा और कुलदीप के साथ मैदान पर उतर सकती है। इस स्थिति में अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाएगा। बता दें कि अक्षर ने अपना पिछला टेस्ट इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में खेला था। उस मैच में उन्होंने 27 रन और 45 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में उन्होंने कुल 2 विकेट चटकाए थे।

करियर

कुलदीप के टेस्ट करियर पर एक नजर  

कुलदीप ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 22 पारियों में 21.05 की औसत से 53 विकेट लिए हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 का रहा है। कुलदीप ने आखिरी टेस्ट मैच अगस्त 2024 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।