अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का सबसे खराब साल साबित हो रहा है 2024, जानिए आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। पहले टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम के 34 रन तक 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। जनवरी 2024 के बाद पहली बार टेस्ट खेल रहे विराट कोहली 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें हसन महमूद ने पवेलियन भेजा। कोहली इस साल सभी प्रारूप में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनके करियर का सबसे खराब साल चल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का सबसे खराब साल
कोहली ने इस साल 15 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इसकी 16 पारियों में 18.87 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 302 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है। उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं। इसके पहले साल 2020 में कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 36.60 की औसत से रन बनाए थे और यह उनके करियर का सबसे खराब साल साबित हुआ था।
टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे खराब साल
साल 2024 में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2 मुकाबले खेले हैं और इसकी 3 पारियों में 21.33 की औसत से सिर्फ 64 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला है। यह उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे खराब साल साबित हो रहा है। इससे पहले उन्होंने साल 2020 में 3 मुकाबले खेले थे। उसकी 6 पारियों में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन था।
वनडे और टी-20 में भी नहीं चला इस साल कोहली का बल्ला
वनडे क्रिकेट में कोहली ने इस साल 3 मुकाबले खेले हैं। 3 पारियों में 19.33 की औसत से सिर्फ 58 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने इस साल 10 मुकाबले खेले हैं। इसकी 10 पारियों में 18 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 180 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 119.20 की रही है। उन्होंने सिर्फ 1 अर्धशतकीय पारी खेली है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 रन रहा है।
कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
कोहली ने 114 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 192 पारियों में 48.91 की औसत से 8,854 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 29 शतक और 30 अर्धशतक निकले हैं। वनडे में उन्होंने 295 मुकाबले खेले हैं। इसकी 283 पारियों में 58.18 की औसत से 13,906 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 50 शतक और 72 अर्धशतक निकले हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली ने 125 मैच की 117 पारियों में 48.69 की औसत से 4,188 रन बनाए हैं।